सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया





 *छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल ने अपने बयान में भगवान झूलेलाल के प्रति अमर्यादित अशोभनीय भाषा का प्रयोग से सिंधी समाज में आक्रोश*

आगरा। सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में विगत दिनों छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल ने अपने बयान में भगवान झूलेलाल के प्रति अमर्यादित अशोभनीय भाषा का प्रयोग एवं सिंधी समाज को पाकिस्तानी बताकर सिंधी समाज की भावना को ठेस पहुंचाई है।
ज्ञापन में महामहिम से अमित बघेल के विरुद्ध रायपुर में दर्ज एफ आई आर के अंतर्गत शीघ्र एवं सख्त कार्यवाही कराए जाने की मांग की है सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने घोर निंदा करते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की हे।ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसी हरकत न कर सके।महामंत्री हेमंत भोजवानी ने भगवान झूलेलाल व संतो के प्रति की गई टिप्पणी को कायरता पूर्ण बताया उन्होंने कहा सिंधी समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। ज्ञात हो इस घटना को लेकर भारत वर्ष में रह रहे सिंधी समाज में आक्रोश की लहर है।जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में नंदलाल आयलानी सूर्य प्रकाश दौलतराम खूबनानी भोजराज लालवानी नरेंद्र पुरसनानी अशोक पारवानी राधारानी मांनवाणी पार्षद, तीरथदास बरलानी, लाल एम सोनी, राजू खेमानी, एस के विरानी,अशोक कोडवानी, मुकेश साहनी, के लाल त्रिलोकानी, नरेश लखवानी,चिमन पेरवानी,सुनील कर्मचंदानी, उमेश पेरवानी,अमर कंधारी ,घनश्याम दास, राजकुमार, शंकर लाल आसवानी ,हरीश लालवानी,नीरज वीरानी ,भजनलाल मखीजा ,कुमार गौरव ,दिलीप कुमार राजकुमार,मनोज नोतनानी, सतराम दास, वासदेव चंदानी ,रवि त्रिलोकानीआदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।