सेन्ट एण्ड्रूज स्कूल के 19 वें वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बांधा समां


आगरा 27-10-24- सेंट एंड्रयूज स्कूल बरौली अहीर, आगरा के वातानुकूलित प्रेक्षागृह में भव्यता, उल्लास और उत्साह के साथ 19वां वार्षिकोत्सव  मनाया गया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का तिलक तथा बैज लगाकर स्वागत किया गया व उन्हें पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया।जर्मनी से आए विशेष अतिथि श्री राहुल कुमार (सांसद सदस्य फ्रैंकफर्ट जर्मनी), श्री मैनफ्रेड औकेल ( मेयर किस्टरबाख), श्री पैट्रिक बर्ग हार्ट (लॉर्ड मेयर रूसेशिम ए.एम), श्री डेविड रेंडेल (मेयर रौनहेम), श्री स्टीफन विटृकाइंड (सीईओ जवेकवरबैंडस एशिया), श्री सौरभ भगत (सलाहकार अंतरराष्ट्रीय संबंध फ्रैंकफर्ट जर्मनी), किरन यादव (प्रसिद्ध रंगमंच कलाकार व अभिनेत्री) का स्वागत एवं सम्मान विद्यालय के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ गिरधर शर्मा, सुनीता शर्मा, प्रबंध निदेशक प्रांजल शर्मा, सी.ए. अपूर्वा शर्मा, शिवांजल शर्मा, ओशीन शर्मा, विद्यालय की प्रधानाचार्य साहिबा खान, उप प्रधानाचार्या रीटा रांय, बी.डी दुबे के द्वारा किया गया। मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ स्कूल बैंड की मधुर व रोचक ध्वनि के प्रदर्शन से हुई। छात्र एडीन, आलम खान, सिमरन शर्मा, निशा नेगी, साक्षी यादव के द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें विद्यालय की प्रगति और उपलब्धियां पर प्रभावी ढंग से प्रकाश डाला गया।विद्यार्थियों की अद्भुत नृत्य प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया तथा स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी कलात्मक प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए शिव तांडव प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों ने नारी शक्ति की भावना को आगे बढ़ाने की सीख दी। इसके साथ-ही विद्यार्थियों ने अपने करतबो के माध्यम से सर्कस के महत्व पर भी प्रकाश डाला। अलीबाबा और 40 चोरों का एक लघु नाटक भी प्रस्तुत किया जिसमें रोमांच, चतुराई और बुराई पर अच्छाई की जीत जैसे विषयों को संबोधित किया गया। 100 विद्यार्थियों ने शानदार सामूहिक गान प्रस्तुत कर विश्व बंधुत्व एवं संस्कृति संरक्षण का संदेश दिया।भारतीय और पाश्चात्य संस्कृति के मिश्रण (फ्यूजन) का नृत्य देखते ही बनता था। प्रदर्शनों के अलावा कार्यक्रम में शैक्षणिक और पाठ्यतर गतिविधियों में उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले साथ स्कूल के 7 चमकते सितारों को पुरस्कृत किया गया। मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन रूथ रॉड्रिक्स व रवलीन के निर्देशन में इवा पांडेय, शरणन्या, विद्युत, दीपांशी, मन्नत, अंशिका, यशस्वी, पायल, गरिमा, पलक, अरहान, श्रेयांश, शानवी, कृतिका, आदित्य, कृशांक एवं परी कटारा द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि श्री मैनफ्रेड औकेल (मेयर, किस्टरबाख) ने रगांरगं कार्यक्रम से अभिभूत होकर व्यक्त किया कि इस गर्मजोशी से भरे स्वागत व प्रस्तुुतियो को हमारा दल जीवन भर याद रखेगा। उन्होंने भारत और जर्मनी के बीच रिश्ते के विकास को बढावा देने पर जोर डाला।मुख्य अतिथि जर्मन सांसद राहुल कुमार ने कहा कि चाहे हम देश में रहे या विदेश में हमें कभी भी अपनी मातृभूमि तथा अपनी मिट्टी की पहचान को नहीं भूलना चाहिए। मंच का संचालन अमित कुमार, शैलेश शर्मा, सीमा जैन द्वारा किया गया। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कोरियोग्राफी हर्षित सिन्हा और आकांक्षा ने की। लाइट एंड साउंड का निर्देशन विशाल पालीवाल तथा संजय शर्मा ने किया। शिवांगी, मोनिका, साक्षी, तनु, पारुल, अनिल, कुलवंत, रेहाना परवीन, नीतू माहौर, रितु सिकरवार, अनीता मुदगल आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।अंत में विद्यालय की उप प्रधानाचार्य श्रीमती रीटा राय ने सभागार में पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा स्कूल एंथम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। समारोह की सारी व्यवस्थाएं एन.सी.सी कैडेट्स द्वारा संभाली गई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Jarnalist Satish Mishra Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।