शान्ति निकेतन पब्लिक स्कूल, तेहरा, आगरा में अप्सा स्पोर्टस् फिएस्टा 2024 के अंतर्गत फुटबाल (पुरूष वर्ग) का शुभारम्भ


 आगरा। शान्ति निकेतन पब्लिक स्कूल, तेहरा, आगरा में अप्सा स्पोर्टस् फिएस्टा 2024 के अंतर्गत फुटबाल (पुरूष वर्ग) का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय डा॰ राजेश प्रकाश जी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी (आगरा एवं अलीगढ़ मण्ड़ल) ने छात्रों के साहस व आत्मविश्वास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ऐसे ही बच्चे हमारे भारत का उज्ज्वल भविष्य हैं।विशिष्ट अतिथि माननीय डा॰ दिगम्बर सिंह धाकरे जी, संयोजक भाजपा, (ब्रजक्षेत्र एन॰जी॰ओ॰ प्रकोष्ठ) ने अपने प्रेरणादायक उदबोधन से बच्चों को विश्व में अपने शहर व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।अप्सा स्पोर्टस् फिएस्टा 2024 के अंतर्गत फुटबाल (पुरूष वर्ग ) में 12 विद्यालय के छात्रों  ने प्रतियोगिता में अपना उत्साह दिखाया। फुटबाल (पुरूष वर्ग) प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में दिव्यांश मिश्रा, मनोहर, दीपू, शिवम धाकरे, योगेन्द्र उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में विजेताओं के नाम निम्न प्रकार हैं -विजेता - प्रीलूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग, आगरा उप विजेता - दिल्ली पब्लिक स्कूल, शास्त्रीपुरम, आगरा इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. अभिषेक कुमार गुप्ता ने समस्त छात्रों, शिक्षकों व अतिथिगण का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 की छात्रा निधि पाराशर एवं आयुशी नौहवार ने किया।इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्था के सचिव श्री वी॰ के॰ गुप्त जी, अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील चन्द गुप्ता जी, सचिव डॉ. गिरधर शर्मा जी, उपाध्यक्ष (सी॰ बी॰ एस॰ ई॰) डॉ॰ जी॰ एस॰ राना जी, कोषाध्यक्ष प्रदुम्न चतुवेर्दी जी, उपसचिव व समन्वयक टी. एस. राना, व कार्यकारिणी सदस्य विनय गुप्ता, दीपक गुप्ता, भूप सिंह इन्दौलिया, प्रदीप सिंह चाहर, विकास मलान, अनिमेष दयाल, ओंकार शर्मा, संजय अग्रवाल, मनीष गुप्ता, अभिषेक गर्ग, लोकपाल सिंह, सुमित उपाध्याय, जयवीर सिंह चाहर, शेखर भरत सिंह, प्रवीन बंसल, रवि नारंग स्कूल समन्वयक अंजुल खण्डेलवाल उपस्थित रहे।



Journalist, Satish Mishra (Agra)

 


Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।