गणेश रामनागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर बल्केश्वर, आगरा में नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण हेतु दिनांक 22.10.2024( मंगलवार )को विद्यालय में( महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश) श्रीमती आनंदी पटेल जीका आगमन हुआ
गणेश रामनागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर बल्केश्वर, आगरा में नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण हेतु दिनांक 22.10.2024( मंगलवार )को विद्यालय में( महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश) श्रीमती आनंदी पटेल जीका आगमन हुआ। सर्वप्रथम, एनसीसी कैडेट द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। तत्पश्चात् नव निर्मित भवन की वेद मंत्र और शंख ध्वनि के साथ शिलापट्टिका का अनावरण किया गया। सभी अतिथियों ने खड़े राष्ट्रगानकिया। आदरणीय राज्यपाल का स्वागत किया। श्रीमती आनंदी पटेल जी ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। माननीय रेखा चूड़ासमा जी ने विद्यालय की प्रस्तावकी प्रस्तुत की। मंच संचालन श्रीमती दुर्गेश शर्मा जी ने किया | विद्यालय की छात्राओं द्वारा राम -स्तुति प्रस्तुत कर वातावरण को अत्यंत ही पवित्र एवं भक्ति मय रस का संचार किया। विद्यालय के निर्माण में सहयोग प्रदान करने वाले दान- दाताओं का सम्मान भी किया गया, तथा विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाली छात्राओं को भी सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया ।अंत में राज्यपाल श्रीमती आनंदी पटेल जी का उद्बोधन हुआ। प्रबंधिका जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राकेश गर्ग जी एवं समस्त प्रबंध समिति आदि सभी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रगान कर कार्यक्रम समापन का किया।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment