रोजर फाउण्डेशन" के द्वारा 'देव नगर, खंदारी" 'जन औषधि केन्द्र' पर 'कल्याणम करोति द्वारा परीक्षण शिविर का आयोजन
आगरा। रोजर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, आगरा की फुटवियर निर्यात, सेफ्टी शूज एवं सेपटी उपकरण बनाने वाली अग्रणी कम्पनी है। रोजर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी कारर्पोरेट सोशल रेस्पॉसिबिलिटी (सी एस आर ) के अन्तर्गत। 'रोजर फाउण्डेशन' की स्थापना की है। व कम्पनी का पूरा लाभ "रोजर फाउण्डेशन" को समर्पित किया है। इसी को लेकर "रोजर फाउण्डेशन" के द्वारा '8डी/7डी, देव नगर, खंदारी" 'जन औषधि केन्द्र' पर 'कल्याणम करोति द्वारा। संचालित श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान, गोवर्धन, मथुरा के सहयोग से। निशुल्क नेत्र जॉच, परामर्श एवं परीक्षण शिविर का आयोजन आगरा में। दिनाँक 08.10.2024, दिन मंगलवार, को किया गया। जिसमें तमाम बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ शिविर का लाभ उठाया।
Journalist Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment