सेंट एंड्रूज प्रीमियर स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया ग्रैंडपेरेंट्स-डे


 आगरा। सेंट एंड्रूज प्रीमियर स्कूल ताज नगरी फेज 2 आगरा में ग्रैंडपेरेंट्स-डे मनाया गया। इस अवसर पर सब जूनियर कक्षाओं  के बालक-बालिकाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि राखी कौशिक ( सुप्रसिद्ध फैशन डिजाइनर), विद्यालय के सीएमडी डॉ गिरधर शर्मा,  एमडी शिवांजल शर्मा , उप प्रधानाचार्या  सुरीति माथुर, संयोजिका अमृत गिल, मनोज शर्मा आदि के  द्वारा  मां सरस्वती  के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुई।  मां शारदा के स्तुति गीत पर छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी नृत्य प्रस्तुति देकर अभिभूत कर दिया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथिगण को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के सीएमडी डॉ गिरधर शर्मा ने  मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम में पधारे सभी ग्रैंड पेरेंट्स का शाब्दिक स्वागत किया व विद्यार्थियों को अच्छे स्वास्थ और स्फूर्ति-वान जीवन से परिपूर्ण होने का आशीर्वाद प्रदान किया। यूकेजी के नौनिहालों  के  लगभग 200 दादी-दादी / नाना-नानी का स्वागत टीका लगाकर किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम का रोचक संचालन विद्यालय के छात्र - छात्राओं  प्रियांशी, जानवी, मंशा अली व सिदरा के द्वारा किया गया। रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत  करते हुए छोटे-छोटे बच्चों ने गीत ‘दादा जी की छड़ी हूं मैं’, ‘तुझ में रब दिखता है,’’ प्यार हुआ इकरार हुआ ‘आदि शानदार नृत्य प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया । मेरे प्यारे दादाजी ‘नामक कविता सुनकर सभी की ऑंखें भर आयीं। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत पुराने गीतों पर किए फ्यूज़न नृत्यों ने सभी श्रोतागण को  तालियां बजाने के लिए बाध्य कर दिया। ‘अनमोल  रिश्ते ‘ विषय पर  आधारित सुंदर नाट्य प्रस्तुति की गई, जिसमें दादा - दादी के महत्व को समझाया गया।विद्यालय की प्रधानाचार्या  इंदुबाला त्रिखा ने आए हुए सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।  कार्यक्रम में  वसुन्धरा, आत्रा ,धर्मेंद्र ,रक्षा ,दीपिका ,आकांक्षा ,मनीषा, काजल ,अमन ,अर्चना  एवं  ज्योति  आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं  का सराहनीय योगदान रहा।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।