ऑल सेंट्स स्कूल ने अप्सा रस्साकशी प्रतियोगिता में बाज़ी मारी


आगरा। ऑल सेंट्स स्कूल, शमशाबाद रोड में 25 अक्टूबर 2024 को एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्ज ऑफ आगरा (अप्सा) के तहत इंटर-स्कूल रस्साकशी प्रतियोगिता (अंडर 14 व अंडर 19 बालक बालिका) का आयोजन किया गया। इस बल, क्षमता, टीम भावना एवं संघर्ष के खेल में शहर के 19 प्रतिष्ठित स्कूलों से 450 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं प्रतियोगिता के उद्देश्य और महत्व के वर्णन से हुई, जिसके बाद अतिथियों और अधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।कार्यक्रम में अप्सा के गणमान्य पदाधिकारी श्री सुशील चंद गुप्ता (अध्यक्ष) डॉ. जी. एस. राणा (उपाध्यक्ष), डॉ. गिरधर शर्मा (सचिव), श्री त्रिलोक सिंह राणा (संयुक्त सचिव), श्री अनीमेष दयाल, श्री राजेन्द्र सचदेवा, कर्नल अपूर्व त्यागी, श्री प्रवीण बंसल, श्री रवि नरंग, श्री संजय अग्रवाल, श्री अविनाश पोखरियाल, श्री जयवीर सिंह चाहर, श्रीमति अंशु पोखरियाल और श्री विशाल मलान का तिलक, सम्मान बैज, और पौधे भेंट कर गरिमामय अभिनंदन किया गया, जिससे पूरे कार्यक्रम में विशेष गरिमा और उल्लास का संचार हुआ।कार्यक्रम के सभी तकनीकी विवरणों का प्रबंधन एवं संचालन तकनीकी अधिकारियों श्री एन. के. चक्रवर्ती, श्री अर्जुन सिंह, श्री संजय सिंह, श्री रचित चौहान, श्री सुधीर चाहर, श्री शिवा जादौन, श्रीमती अंजलि और श्री गौरव चाहर एवं श्रीमती यास्मीन अंजुम द्वारा किया गया। अधिकारियों ने खेल की निगरानी करते हुए नियमों के अनुसार प्रत्येक राउंड का संकेत समय पर दिया और निष्पक्षता बनाए रखते हुए विजेताओं की घोषणा की।, प्रतिभागियों और दर्शकों ने आयोजन का भरपूर आनंद लिया।

इस आयोजन ने टीम भावना, शारीरिक सहनशक्ति और सामरिक समन्वय का अद्भुत प्रदर्शन किया। खेल भावना और एकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, और दर्शकों के बीच जोश भरा माहौल रहा। प्रतिस्पर्धा काफी तीव्र रही, जहां हर टीम ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को पीछे छोड़ने के लिए पूरी ताकत और टीमवर्क का प्रदर्शन किया। छात्रों ने न केवल अपनी शारीरिक क्षमताओं को बल्कि दबाव में सामूहिक रूप से काम करने की अपनी क्षमता को भी दिखाया।स्कूल के निदेशक एवं आगरा के रस्साकशी संगठन के अध्यक्ष श्री त्रिलोक सिंह राणा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इस प्रतिस्पर्धा में जोश, उमंग और दृढ़ निश्चय के साथ भाग लें। उन्होंने कहा कि असली जीत हमारे प्रयासों और समर्पण में निहित होती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री योगेश उपाध्याय ने इस प्रतियोगिता के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि इसके माध्यम से छात्रों में न केवल खेल भावना का विकास हो रहा है, बल्कि विपरीत परिस्थितियों में साथ मिलकर आगे बढ़ने की कला भी सिखाई जा रही है।इस कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जहां विजेता टीमों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। यह रस्साकशी प्रतियोगिता बड़ी सफलता रही, जिसने प्रतिभागियों और दर्शकों दोनों को टीमवर्क और दृढ़ संकल्प की अविस्मरणीय यादें दीं।

प्रतियोगिता में विभिन्न वर्ग के परिणाम इस तरह रहे :

*अंडर 19 बालक:*

प्रथम स्थान  - ऑल सेंट्स स्कूल, शमशाबाद रोड, आगरा

द्वितीय स्थान - सेंट सी.एफ. एंड्रूज स्कूल, पीली पोखर, आगरा

तृतीय स्थान - माहि इंटरनेशनल स्कूल, आगरा

*अंडर 19 बालिका:*

प्रथम स्थान  - सेंट सी.एफ. एंड्रूज स्कूल, पीली पोखर, आगरा

द्वितीय स्थान - सेंट एंड्रूज स्कूल, कमला नगर, आगरा

तृतीय स्थान - सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल, सिकंदरा

*अंडर 14 बालक:*

प्रथम स्थान  - कर्नल्स ब्राइटलैंड स्कूल, आगरा

द्वितीय स्थान - ऑल सेंट्स स्कूल, शमशाबाद रोड, आगरा

तृतीय स्थान - होली लाइट पब्लिक स्कूल

*अंडर 14 बालिका:*

प्रथम स्थान  - सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल, सिकंदरा

द्वितीय स्थान - माहि इंटरनेशनल स्कूल, आगरा

तृतीय स्थान - ऑल सेंट्स स्कूल, शमशाबाद रोड, आगरा


Jarnalist Satish Mishra Agra


Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।