तपस्या फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा नवरात्रि महोत्सव का आयोजन
आगरा। बच्चों को अध्यात्म क़ी ओर अग्रसर करने के प्रयास को आगे बढ़ाते हुए तपस्या फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा नवरात्रि के अवसर पर आज एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें 51 कन्याओं का पूजन किया गया। यह आयोजन महाकालेश्वर मंदिर, दयालबाग, आगरा में संपन्न हुआ। इस आयोजन में बच्चों को नवरात्रि के महत्व को विस्तार से समझाया गया, जिसमें देवी स्वरुपा कन्याओं की महत्ता और उनके अधिकारों पर भी चर्चा के साथ साथ ही,आदि शक्ति माँ भवानी क़ी स्तुति करते हुए गरबा डांस और डांडिया महोत्सव भी मनाया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों को भाग लेने का अवसर मिला। तपस्या फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से यह आयोजन समाज मे कन्याओं के साथ हो रहे विभिन्न दुष्कर्मो के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के लिए किया जा रहा है। ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं संस्थापिका पूजा खिलवानी इस आयोजन की मुख्य अतिथि एवम आचार्य सुनील कुमार वशिष्ठ मार्गदर्शक,आचार्य अरविन्द द्विवेदी,समाज सेवी राजीव वर्मा,नितिन कोहिली,अखिल दीक्षित,मोहित दिवाकर प्रदीप, निखिल,संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Journalist, Satish Mishra

Comments
Post a Comment