शिक्षकों की समस्याओं को लेकर यूटा मिला बीएसए आगरा से
आगरा में 9/10/24 को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा का प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक अधिकारी जितेंद्र गौड़ से मिला और शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को पटल पर रखा। जिसमें मिड डे मील कन्वर्जन कास्ट, रसोइया मानदेय, फलों की धनराशि का ना आना, 11 अक्टूबर को रामनवमी का अवकाश घोषित करना,साथ ही दीपावली 1 नवंबर को होने के कारण वेतन 30 अक्टूबर से पहले शिक्षकों के खाते में पहुंच जाने का मुद्दा विशेष रूप से रखा । यूटा जिलाअध्यक्ष केशव दीक्षित एवं जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्पष्ट रूप से कहा कि मिड डे मील की कन्वर्जन कास्ट, रसोइया मानदेय, फलों की धनराशि 3 दिन के अंदर विद्यालयों को प्राप्त न हुई तो यूटा आगरा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव करेगा ।साथ ही 11 अक्टूबर को रामनवमी का अवकाश घोषित करने की भी मांग की एवं दीपावली पर्व से पूर्व 30 अक्टूबर तक शिक्षकों को अक्टूबर माह का वेतन अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाए ।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूर्ण आश्वासन दिया और बताया कि मिड डे मील कन्वर्जन कास्ट, रसोइया मानदेय फलों की धनराशि तीन दिन के अंदर विद्यालयों को प्राप्त हो जाएगी, 11 अक्टूबर रामनवमी के अवकाश पर बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय को पत्र लिख दिया है एवं दीपावली पूर्व शिक्षकों को वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।वार्ता करने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष केके शर्मा,जिला उपाध्यक्ष राज बहादुर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Journalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment