नाट्य अभिनेता एवं निर्देशक बसंत रावत जी के प्रथम पुण्य तिथि पर उनको उनके परिवार, मित्र और विद्यार्थियों ने एक स्मरण समारोह में याद कर अपनी श्रद्धा अर्पित की।
आगरा 8 अक्टूबर को आगरा कैंट स्थित होटल ग्रांड में बसंत रावत जी की याद में आयोजित इस समारोह में उनके द्वारा अभिनीत और निर्देशित नाटक और लघु फिल्म का प्रदर्शन हुआ और उनके जीवन व रंगमंच की यात्रा के बारे में ध्वनि स्टूडियो द्वारा निर्मित एक लघु वृत्त चित्र "रंग बसंत" का प्रदर्शन भी किया गया। उनके द्वारा निर्देशित नाटक "दुखवा मा बीतल रतिया" के नाट्य अंशों का प्रभाव शाली और मार्मिक मंचन व विभिन्न नाटक में उनके गाए गीतों का गायन *थियेटर फोरम* के उनके साथियों दीपक जैन, शेखर ब्याबर,रूपेश सिंह, डॉ विजय , संदीप , शुभम जाखड़, , पंकज चितौड़िया, (बाकी के नाम दीपक बता देना) ने किया। अंत में उनके द्वारा लिखित व निर्देशित लघु फिल्म ..... का टीजर भी प्रदर्शित किया गया। समारोह में लखनऊ, दिल्ली, बड़ौदा, मुंबई से अनेक गणमान्य नाट्य निर्देशक और अभिनेताओं ने हिस्सा लिया। उनके साथी नाट्य लेखक व निर्देशक ललित सिंह पोखरिया, आगरा में उनके वरिष्ठ नाट्य निर्देशक व बड़ौदा विवि से आए डॉ. अनिल चौहान, आगरा कॉलेज, आगरा की पूर्व प्राचार्या प्रो.रेखा पतसरिया उनके अभिन्न मित्र श्री हरिमोहन जी, आगरा में उनकी रंग यात्रा में शामिल उनकी सहचरी श्रीमती गीता रावत, उनकी पुत्री सोना रावत, उनके साथी विक्रम शुक्ला, प्रदीप वर्मा, रंगकर्मी श्री अनिल जैन, श्री उमेश अमल, डॉ विजय शर्मा, श्री चंद्र शेखर, दीपक जैन, शुभम जाखड़ ,संदीप सिंह, ने उनके साथ अपने संस्मरण साझा किए।कार्यक्रम आयोजक श्रीमती गीता रावत जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया और संयोजक श्री विश्वनिधि मिश्रा ने संचालन किया.
Journalist Satish Mishra

Comments
Post a Comment