ब्रह्म ज्ञानी संत शिरोमणि साईं लीला शाह जी का 51 व निर्वाण दिवस महोत्सव
आगरा।श्री कृष्ण गौशाला शाहगंजआगरा पर बड़े श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया । महकदार फूलों की खुशबू महकता भव्य फूल बंगला सजासर्वप्रथम दुग्धअभिषेक साईं की तपोभूमि कुटिया में सभी भक्तों ने प्रार्थना कर हरिओम तत्सव मंत्र का जाप कियासंत शिरोमणि साईं लीलाशाह जी का 51 वा निर्वाण महोत्सव पर साइन के अनुयायियों ने अनेकों अनेकों आयोजन किया पंडित भूपेंद्र महाराज द्वारा विधि विधान के साथ हवन यज्ञ हुआ दास दीपक उदासीन वह संगत द्वारा श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ किए स्वामी गुरमुख दास उदासीन दास दीपक उदासीन भजन कीर्तन सत्संग कथा कर साईं की उपमा का वर्णन किया भजन : साईं लीला शाह तुहिंजो दरि न छदिया,,,, ही मेंलो साईं लीलाशाह जो ही मेलो,,,,वेठो आहे साईं मुखे परवाह नहि काई,,, खुशी दींदे त खुश रहिबो,,,,,इस पावन दिन गौ माता की सेवा में पंजीरी दलिया व फल का भंडारा गोवंश के लिए किया गया भक्तों ने भाव से सेवा कीआरती अरदास के साथ भक्तों ने भोग प्रसाद भंडारे का वितरण किया।पूजा में मुख्य रूप से मनीष रिया हरजानी, भगवान दिव्या आवतानी, आशु किरण मूलचंदानी, समाजसेवी श्याम भोजवानी,हरीश होतचंदानी,हेमंत भोजवानी, पूरनचंद, मुरलीधर पहलाजानी,भगवानदास भक्तयानी, ज्ञानचंद मुलानी, सौरव असरानी, दौलत राम, विष्णु शुक्ला, जीतू तुलसानी ,कपिल पंजवानी , कुनाल जेठवानी, मनोज कुमार, पंकज वतवानी आदि
श्री कृष्ण गौशाला कमेटी
Jarnalist Satish Mishra Agra



Comments
Post a Comment