एक्शन मोड में आया खाद्य एवं रसद विभाग : राशन विक्रेता की दुकानों का किया आकस्मिक निरीक्षण, घटतौली की मिल रही थी शिकायत
आगरा सहित पूरे मंडल में खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राशन विक्रेताओं द्वारा वितरित की जाने वाली खाद्य सामग्री में घटतौली सहित अन्य तमाम शिकायतें मंडलायुक्त ऋतु महेश्वरी तक पहुंच रही थीं। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए अपने अधीनस्थों को निरीक्षण और जांच करने के दिशा-निर्देश दिए थे।
आगरा आगरा सहित पूरे मंडल में खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राशन विक्रेताओं द्वारा वितरित की जाने वाली खाद्य सामग्री में घटतौली सहित अन्य तमाम शिकायतें मंडलायुक्त ऋतु महेश्वरी तक पहुंच रही थीं। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए अपने अधीनस्थों को निरीक्षण और जांच करने के दिशा-निर्देश दिए थे। इसी क्रम में मंडल के चारों जनपदों में उचित दर विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया। रविवार को उपायुक्त, खाद्य एवं रसद, आगरा मंडल, आगरा, जिला पूर्ति अधिकारियों, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों और पूर्ति निरीक्षकों द्वारा आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी जनपदों में कुल 38 उचित दर दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 1 उचित दर विक्रेता पर आवश्यक सूचनाओं का अंकन न होने पर स्पष्टीकरण और 4 उचित दर विक्रेताओं पर स्टॉक, वितरण अभिलेखों के अद्यतन न पाए जाने और आवश्यक सूचनाओं का प्रदर्शन न होने पर प्रतिभूति जब्त करने की कार्रवाई की गई। दुकान पर सूचना अंकन के निर्देश आगरा में उचित दर विक्रेता राजदेव शर्मा, ग्राम पंचायत बसई अरेला, विकासखंड पिनाहट की दुकान पर अन्त्योदय कार्डधारकों की सूची पेंट नहीं पाई गई थी और साइन बोर्ड अपठनीय था, जिसके लिए विक्रेता को दुकान पर आवश्यक सूचनाओं का स्पष्ट अंकन कराने और नियमानुसार खाद्यान्न वितरण करने के निर्देश दिए गए। शीतल देवी, ग्राम पंचायत जामपुर, तहसील एत्मादपुर के अस्वस्थ होने के कारण मात्र तीन कार्डधारकों को ही आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर रही थीं, जिसके लिए विक्रेता को वितरण में वृद्धि करने के निर्देश दिए गए। वहीं, मथुरा में उचित दर विक्रेता मुन्ना लाल, धौरेरा, नगर निगम मथुरा की दुकान पर अन्त्योदय कार्डधारकों की सूची, साइन/रेट/स्टॉक बोर्ड पर सूचनाएं, आवश्यक वस्तुओं के वितरण स्केल प्रदर्शित नहीं पाई गईं, जिसके लिए विक्रेता को दुकान पर आवश्यक सूचनाएं प्रदर्शित कराते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। फिरोजाबाद में भी हुआ निरीक्षण फिरोजाबाद जिले में उचित दर विक्रेता जब्बीर खां, ग्राम घरमई, अरॉव, तहसील सिरसागंज की दुकान पर अन्त्योदय कार्डधारकों की सूची, साइन/रेट/स्टॉक बोर्ड पर सूचनाएं, आवश्यक वस्तुओं के वितरण स्केल स्पष्ट प्रदर्शित नहीं थीं और टोल फ्री नंबर प्रदर्शित नहीं किया गया था। विक्रेता को दुकान पर आवश्यक सूचनाओं का स्पष्ट अंकन कराने और नियमानुसार खाद्यान्न वितरण करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार, दिलीप सिंह, उचित दर विक्रेता, ग्राम कबीरपुर, अरॉव, तहसील सिरसागंज, फिरोजाबाद की दुकान पर स्टॉक बोर्ड अद्यतन नहीं पाया गया। विक्रेता को समस्त सूचनाओं को दुकान के पृष्ठ भाग पर स्पष्ट प्रदर्शित करने और नियमानुसार खाद्यान्न वितरण करने के निर्देश दिए गए।प्रतिभूति जब्त करने के निर्देश आगरा मंडल के ही जनपद मैनपुरी में उचित दर विक्रेता सतेन्द्र सिंह, ग्राम नगथरा, तहसील किशनी, मैनपुरी, पूजा (महिला स्वयं सहायता समूह), ग्राम देवीरनगर, तहसील कुरावली, मैनपुरी, नीतू देवी (शेरावाली महिला स्वयं सहायता समूह), ग्राम पंचायत कुतुबपुर बुर्जुग, ब्लॉक व तहसील करहल, मैनपुरी और सुधीर कुमार, ग्राम पंचायत जवांपुर, तहसील किशनी, मैनपुरी की दुकानों पर अन्त्योदय कार्डधारकों की सूची, साइन/रेट/स्टॉक बोर्ड, आवश्यक वस्तुओं का वितरण स्केल और टोल फ्री नंबर प्रदर्शित नहीं किए गए थे, तथा स्टॉक और वितरण अभिलेख अद्यावधिक नहीं थे। इन विक्रेताओं के खिलाफ प्रतिभूति जब्त करने के निर्देश दिए गए।
Jarnalist,Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment