प्रिल्यूड में हुआ गुरुनानक देव जयंती एवं बाल दिवस समारोह का हुआ शानदार आयोजन




 छात्रों के सर्वांगीण विकास में निरंतर रत प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल समय-समय पर विद्यार्थियों में सांस्कृतिक शिक्षा का बीजारोपण करता रहता है। इसी श्रृंखला में विद्यालय में *14 नवंबर, 2024, गुरूवार को गुरुनानक जयंती एवं बाल दिवस का आयोजन* अत्यंत उत्साह और प्रसन्नता के साथ किया गया।विद्यालय के प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव व समस्त समन्वयिकावृंद के द्वारा सिख धर्म के संस्थापक तथा पहले गुरु गुरुनानक  देव तथा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उनके चित्रों पर  पुष्प तथा माल्यार्पण किया गया। सर्वप्रथम गुरुनानक जी के मूलमंत्र एक ओंकार का सभी के द्वारा गान किया गया। छात्रों ने एक लघुनाटिका के माध्यम से गुरुनानक जी के द्वारा दी गई शिक्षाओं को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। बाल दिवस के अवसर पर शिक्षिका गौरी पचौरी तथा गीतिका सहगल के द्वारा बच्चों से मनोरंजक, ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे गए, जिनके बच्चों ने सही उत्तर देकर पुरस्कार जीते। नवपल्लव शाखा की शिक्षिकाओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुति पर प्राचार्य जी  द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया। पल्लवित शाखा की शिक्षिकाओं द्वारा मधुर गीत की प्रस्तुति दी गई। सृजन शाखा के शिक्षकों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी।इस अवसर पर अंतर्सदनीय खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कक्षा 3 से 8 तक के छात्रों के लिए किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की।विद्यालय के प्राचार्य जी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि गुरुनानक देव जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हम सभी को समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के द्वारा दी गई शिक्षा- एकता, समानता, शांति, सत्य तथा सेवा को अपनाना चाहिए। उन्होंने सभी छात्रों को खेल स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए साधुवाद दिया।कार्यक्रम का संचालन गीत अग्रवाल (कक्षा दस) व आरुषि भूटानी (कक्षा ग्यारह) ने किया। कार्यक्रम का समापन ओरायनसदन की कप्तान सृष्टि कपूर के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।


Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।