गणेश रामनगर सरस्वती शिशु मंदिर में आज बाल दिवस का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया
गणेश रामनगर सरस्वती शिशु मंदिर में आज बाल दिवस का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया |प्ले ग्रुप, नर्सरी ,केजी के बच्चों की विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार की मनमोहक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गई |कार्यक्रम की अध्यक्षता सी.ए. अमिता गर्ग जी ने की| एवं मुख्य अतिथि कविता शाहजी थी जो की सरकारी उपक्रम लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राज्य मंत्री एवं भारतीय शिक्षा समिति के अध्यक्ष माननीय राकेश जी गर्ग की बहन एवं बनारस में इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा है |कविता जी ने अपने उद्बोधन के दौरान बच्चों को सर्वाइकल कैंसर के लिए जागरूक किया एवं कार्यक्रम अध्यक्षा ने बच्चों के कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की |अंत में कोषाध्यक्षा दुर्गेश शर्मा जी ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम अध्यक्षा, माननीय प्रबन्ध समिति ,आचार्या बहनों ,प्रधानाचार्या, समस्त स्टाफ आदि का धन्यवाद ज्ञापन दिया साथ ही उपाध्यक्ष डॉ प्रतिमा गुप्ता माननीय सदस्या श्वेता अग्रवाल दीदी, गुंजन अग्रवाल जी, डा अनुपम सारस्वत जी आदि उपस्थित रहे |सभी आचार्य बहनों एवं अन्य कर्मचारी गणो का सहयोग अपेक्षित रहा| आप सभी के सहयोग के लिए प्रधानाचार्या रश्मि अग्रवाल जी ने भूरी भूरी प्रशंसा की|
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment