हर्षोल्लास व उत्साह से मनाया गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व


 *कल तारण गुरु नानक आया* 

(हर्षोल्लास व उत्साह से मनाया गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व) 

जगतगुरु साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव की कड़ी में प्राचीन गुरुद्वारा अकालगढ़ साहिब छीपी टोला में भव्य आयोजन किया गया 

भव्य फूलों से सजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के दीवान

सभी संगत ने माथा टेक प्रकाश पर्व की की खुशियां मनाई

 आकर्षक रंग बिरंगी रोशनी भव्य गुब्बारों की सजावट के साथ पावन बाणी की शुरुआत भाई सुरजीत सिंह ने की, उपरांत प्यारे वीर महेंद्र पाल सिंह ने अपनी मधुर रसना से सबको भाव विभोर कर दिया उन्होंने सर्वप्रथम "तिन बेदियन की कुल बिखै प्रगटे नानक राय" शब्द का गायन किया उसके बाद उन्होंने शब्द "कल तारण गुरु नानक आया" का गायन किया और बताया की गुरु नानक देव जी का जन्म उस समय हुआ जब चारों तरफ पाप का बोलबाला था धर्म के नाम पर मजहब के नाम पर लोग एक दूसरे को नीचा दिखा रहे थे हर जगह मार काट मची हुई थी सच सुनने को कोई तैयार नहीं था ऐसे में गुरु नानक पातशाह जी का जन्म हुआ उन्होंने सभी को एक परमेश्वर के नाम से जोड़ा और बताया कि खुदा, भगवान ईश्वर एक है उसी एक से हम सबको जुड़ना है वही हमारी मंजिल है वही हमारा उद्देश्य है और वही हमारी प्राप्ति है उसके बाद उन्होंने संगत की बेहद मांग पर "हम बैठे तुम देवो असीसा" शब्द का गायन कर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया कार्यक्रम के उपरांत   कुलबीर सिंह दुग्गल , दलजीत सिंह दुग्गल को सम्मानित किया गया समाप्ति पर गुरु महाराज के अटूट लंगर का वितरण हुआ जिसे सभी लोगों ने एक साथ बैठकर ग्रहण किया इस अवसर पर कुलबीर सिंह ,दलजीत सिंह,रिंकू गुलाटी,गुरु सेवक श्याम भोजवानी, गुरमीत सिंह सेठी,गगन लूथरा विक्की, परमात्मा सिंह, कुलदीप सिंह,वीरेंद्र सिंह वीरे,संजय सेठ,बिट्टू रेखी,ज्ञानी डॉ इंदर सिंह,सिमरप्रीत सिंह काकू,प्रथम सिंह,राजी,राजेंद्र मखीजा,हरगुन,सरबजीत सिंह, राणा रंजीत सिंह,आदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित रही।

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।