श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में (प्रभातफेरियों का संगम)
आगरा।धंन धंन गुरु नानक देव जी के प्रकाश पूरब की खुशियां दिनांक 13.11.24 को अमृत वेले सुबह 4.30 बजे आगरा समस्त गुरुद्वारों साहब की प्रभात फेरियाॅं गुरुद्वारा श्री कलगीधर सदर बाजार आगरा में एकत्रित होकर, श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में नगर कीर्तन निकाला जाएगा। नगर कीर्तन का रूट गुरुद्वारा श्री कलगीधर सदर बाजार से नौलखा सदर बाजार मार्केट सौदागर लाइन होते गुरुद्वारा श्री कलगीधर सदर बाजार में पहुंचेगा। आगरा की समूह साधसंगत से दोय हथ जोड़ विनती है कि सुबह 4.30 बजे गुरुद्वारा श्री कलगीधर सदर बाजार पहुंचे गुरु की खुशीयां और आशीर्वाद प्राप्त करो जी विनती करता प्रधान रमन सहानी, बंटी ओबराय,राजू सलूजा,गुरु सेवक श्याम भोजवानी, सुरजीत सिंह छाबड़ा,बबलू अर्सी, रविन्द्र सिंह ओबराय, कुलविंदर सिंह, समस्त गुरुद्वारों के प्रधान
Jarnalist, Satish Mishra,Agra

Comments
Post a Comment