श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का ओट आसरा 2025 आगमन की खुशी में अलौकिक कीर्तन दरबार सजा
आगरा गुरुद्वारा गुरु का बाग मधु नगर पर सिख यूथ वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन व गुरुद्वारा गुरु का बाग प्रबंधक कमेटी द्वारा नव वर्ष 2025 के आगमन की खुशी में अलौकिक कीर्तन दरबार में आकृषित लाइटिंग से सजा पूरा गुरुद्वारा भव्य फूलों से सजे दीवान पर सुशोभित धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे हजारों साध संगतों ने पंक्तिबद होकर माथा टेका कीर्तन दरबार की आरंभता पाठ श्री रहिरास साहिब जी के साथ हुई पंथ के उच्च कोटि के कीर्तनकार हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर से आए भाई साहब भाई जोरा सिंह जी भाई साहब भाई जगदीप सिंह अमृतसर वाले हजूरी रागी भाई मेजर सिंह द्वारा शब्द गुरबाणी कीर्तन का लाहा गुरमुख संगत ने लिया एक के बाद एक गुरबाणी शब्द: 1, लख खुशियां पातशाहियां जे सतगुरु नदर करें,,,,, तू काहे डोले प्राणिया तूध राखेगा सिरजनहार,,,,,,ऐसा दाता सतगुरु कहीए,,,,जाग रे मन जागन हारे,,,,,सुना संगतों को निहाल किया रात घड़ी की सुई के 12 बजते ही अपार संगत का सैलाब बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों की गूंज से जयघोष गूंज अद्भुत दृश्य धरती पर स्वर्ग का नजारा सभी परिवारों ने नववर्ष के आगमन की खुशियां कर एक दूसरे को चढ़दी कला के साथ बधाइयां दी गुरुद्वारा गुरु का लाल के बाबा राजेंद्र सिंह इंदोलिया महंत हरपाल सिंह कंवलजीत सिंह का गुरु का सरोप पहनाकर सम्मान प्रबंधक कमेटी द्वारा ज्ञानी रविंद्र सिंह द्वारा गुरु महाराज जी के आगे अरदास संसार में सभी के परिवारों में खुशहाली हो आतिशबाजी के साथ गुरु महाराज जी की सवारी को अपने निजस्थान सचखंड पहुंचाकर गुरु का अटूट लंगर वरता सेवा में रहे मुख्य रूप से नरेंद्र सिंह ललिया,गुरु , परमजीत सिंह मक्कर, बंटी चावला,अरजिंदर पाल सिंह,गुरु सेवक श्याम भोजवानी, अमरजीत सिंह वाधवा, मलकीत सिंह, जयमल सिंह, जसबीर सिंह जस्सी,तरनप्रीतसिंह पुरी,तेजपाल सिंह,सतनाम सिंह लालिया, गुरप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह मेहर,अमनप्रीत सोबती,बलविंदर सिंह सुरी,जगमीत सिंह वाधवा सुरेंद्र सिंह,रणजीत सिंह,देवेंद्र सिंह,आर एस ओबेरॉय आदि

Comments
Post a Comment