सेंट सी.एफ. ऐन्ड्रूज़ स्कूल का 21वाँ वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह
आगरा। दिनांक 22.12.2024 को सेंट सी.एफ. ऐन्ड्रूज़ स्कूल के प्रांगण में 21वाँ वार्षिकोत्सव तथा पुरस्कार वितरण समारोह हर्षाेल्लास से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष बी.के. अश्विना दीदी एवं विशिष्ट अतिथि- डॉ सुकन्या शर्मा (ए.सी.पी.), विद्यालय के सीएमडी डॉ गिरधर शर्मा, एमडी प्रांजल शर्मा, शिवांजल शर्मा, अपूर्वा शर्मा, ओशिन शर्मा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील उपाध्याय, उप-प्रधानाचार्या रीनू त्रिवेदी सहित संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित तथा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। भगवान श्री कृष्ण के जीवन दर्शन पर आधारित ‘‘श्री कृष्ण दर्शनम्’’ का विद्यार्थियों ने अत्यन्त मनमोहक ढंग से प्रस्तुतिकरण किया। इस विषयार्न्तगत कृष्ण जन्म, कृष्ण लीला, कंश वध एवं महाभारत युद्ध की कथाओं को रोचक एवं मार्मिक ढंग से मंचित किया गया। नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों की नृत्य प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया तथा सभी दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। सी.एम.डी डॉ गिरधर शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि तथा सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों का शाब्दिक स्वागत तथा अभिनंदन किया गया । सत्र 2023-24 में अपनी कक्षा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने विद्यार्थियों तथा विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ 11 शाईनिंग स्टार्स को अतिथिगण द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम अध्यक्ष बी.के. आश्वना दीदी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम की उत्क्रष्टता को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि किस स्तर की शिक्षा-दीक्षा एवं वातावरण बच्चों को इस विद्यालय में सुलभ कराया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि डॉ सुकन्या शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरणा दी कि वे अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारण करें, गंभीरता से उन्हें प्राप्त करने के प्रयास करें व सपनों को साकार करें। उन्होंने अभिभावकों को आव्हान किया वे अपने बच्चों को समय अवश्य दें और उनके मनोभावों को समय समय पर जाँचते व परखते रहें। विद्यालय के छात्र-छात्राओं अनन्या, आस्था, आज्ञा, नियती, कनिष्का, सिद्धी, सृष्टि, रोबिन तोमर, एंजिल, राधिका, भूमि, कशिश, अंशिका, वंश, अनमोल एवं गौरांश तथा उपप्राचार्या रीनू त्रिवेदी द्वारा विद्यालय दृश्य-श्रव्य के माध्यम से वार्षिक प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील उपाध्याय द्वारा दिया गया। मंच का रोचक संचालन विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका निशिमा अरोड़ा, हरिदत्त शर्मा, हरिओम तोमर ने किया। नृत्य व संगीत निर्देशक के रूप में विजय गौतम, रिषभ, प्रदीप, हर्षित, अमन आदि की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम की सफलता में विवेक शर्मा, मनप्रीत कौर, कीर्ति सागर, कृष्णा शर्मा, नीरू मित्तल, नेहा अग्रवाल, ज्योति सिंह, राजीव शर्मा, संजीव जैन, रवि कुलश्रेष्ठ, प्रदीप सिसोदिया, उदय प्रताप सिंह, मनोज शर्मा, शिवम गुप्ता आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा ।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment