25 साल पुरानी यादें फिर ताजा हुई सेंट जॉर्जेज स्कूल में 99 बैच द्वारा रियूनियन आयोजित करायी गई
आज 22 दिसंबर को 25 साल पुरानी यादें फिर ताजा हुई सेंट जॉर्जेज स्कूल में 99 बैच द्वारा रियूनियन आयोजित करायी गई। इसमें की देश विदेश से 99 बैच के स्टूडेंट इकट्ठे हुए कोई दुबई से तो कोई अमेरिका से तो कोई दिल्ली पुणे से आया था ।समय कैसे बीता है इसका अंदाजा में आज हुआ जब 25 साल पुराने दोस्त आपस में मिले जिसमें की टीचरों ने भी भाग लिया। मुख्य रूप से इसमें अक्षय जरमाया प्रिंसिपल जे एस जरमाया जी टीचर्स और स्टूडेंट में शरद महेश्वरी जतिन वोहरा ,मनप्रीत सोबती राधिका अरोड़ा अंकुर गोयल भारत सोलंकी त्रिलोचन अरोड़ाआदि मौजूद रहे।

Comments
Post a Comment