शहीदी सप्ताह सफर ए शहादत गुरुओं की शहादत की गाथा पंथ के महान कथा विचारकों द्वारा
करतार की सौगंध है नानक की कसम है जितनी भी तारीफ की जाए गुरु गोविंद सिंह की वह कम हैशहीदी सप्ताह सफर ए शहादत गुरुओं की शहादत की गाथा पंथ के महान कथा विचारकों द्वारा गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर आगरा पर श्री हरमंदिर साहिब सचखंड दरबार श्री अमृतसर से आए भाई साहब भाई कुलदीप सिंह कथा विचारक द्वारासाहिबे कमाल सरवंश दानी धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार की शहीदी शहादत की गाथा इतिहास सफर ए शहादत शहीदी सप्ताह में धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में श्रद्धा भाव के समागम में गुरु प्यारी साध संगत को एकाग्रता एकचित गुरु सिखी धर्म कोम के इतिहास की जानकारी सांझा की हजूरी रागी भाई जगतार सिंह देहरादून वीर गुरशरन सिंह द्वारा साप्ताहिक समागम में शब्द गुरबाणी कीर्तन कथा से साध संगत को दस पोह परगुरुवाणी कीर्तन शब्द: माऐ तेरे पो शहीदी पाआ गऐ नीहा विच आखरी फतह बुला गए ,,,,, अरदास हुकुमनामा उपरांत गुरु महाराज जी के सुखासन निज स्थान सचखंड पहुंचा दातार से अमृतवेले की दात मांगी प्रबंधक कमेटी द्वारा 28 दिसंबर तक होने वाले सुबह शाम कथा गुरबाणी कीर्तन में संगते परिवार सहित पहुंचकर गुरुघर की खुशियां पाओ जी सेवा में प्रधान हरपाल सिंह मलकीत सिंह गुरु सेवक श्याम भोजवानी इंदरजीत सिंह गुरिंदर सिंह सुरेंद्र सिंह हरजीत सिंह हरजिंदर सिंह त्रिलोचन सिंह सुरेंद्र सिंह लाठी आदि

Comments
Post a Comment