रोटरी क्लब आगरा ग्रेटर द्वारा मोतियाबिंद के इक्यावन आपरेशन निःशुल्क संम्पन्न


 आगरा।रोटरी क्लब आगरा ग्रेटर द्वारा  को बृहद नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन सुंदरानी नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से डिफेंस स्टेट फेज एक में दुर्गा मंदिर प्रांगण में किया गया था। चिकित्सालय  के सचिव श्री उमेश सिंह जी व डॉ स्मृति सिंह के नेतृत्व में ऑप्टोमेट्रिस्ट व अन्य स्टाफ के साथ लगभग 250 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया गया था जिसमे 64 मरीज कैटरेक्ट के आपरेशन के लिए चिन्हित किये गए थे।कैटरेक्ट  सुंदरानी नेत्र चिकित्सालय बालूगंज में हुए। कुल 51 निःशुल्क ऑपरेशन संम्पन्न हुए अन्य शुगर या बीपी होने की वजह से नहीं हो सके।कैम्प के संयोजक रो.किशोर गोयल व रो.राकेश कुमार गोयन थे। रो.किशोर गोयन ने सारी व्यवस्था देगी एवम मरीजों को लाने में  मेहनत की।क्बल अध्यक्ष रो. अल्पा भार्गव, सचिव रो. डॉ शादान ज़ाफ़री कोषाध्यक्ष रो.डॉ तनवीर क़मर सहायक मंडलाध्यक्ष रो.अशोक टंडन,डिस्ट्रिक्ट मेम्बरशिप चेयर रो. थान सिंह,डिस्ट्रिक्ट ग्रीटिंग चेयर रो. मंजरी टंडन, पूर्व अध्यक्ष रो. डॉ आशीष कुमार, पूर्व अध्यक्ष रो.अखिलेश अग्रवाल, रो. आलोक भार्गव, रो.डॉ मोहित गुप्ता, रो.विकास अग्रवाल , रो.किशोर गोयल, रो.राकेश कुमार गोयन एवं रो.अंशु सेठ उपस्थित रहे।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra



Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।