आगरा में धन धन साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबज़ादों और माता गुजरी जी के शहीदी दिवस को समर्पित कीर्तन दरबार


 आगरा। गुरुद्वारा बाबा अजीत सिंह जी अजीत नगर खेरिया मोड़ आगरा मे  विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया, जो साहिब श्री गुरु गोबिंद जी के चार साहिबज़ादों और माता गुजरी जी के शहीदी दिवस को समर्पित था। इस पवित्र अवसर पर सिख संगत ने बड़ी संख्या में भाग लिया और गुरबाणी कीर्तन का आनंद लिया। कार्यक्रम की शुरुआत अरदास से हुई, जिसके बाद हजूरी रागी भाई करनैल सिंह जी और पंथ के प्रसिद्ध रागी भाई जसपाल सिंह जी ( दिल्ली वाले ) ने हर जस कीर्तन कथा कर संगतो को निहाल किया। इस दौरान, साहिबज़ादों और माता गुजरी जी की शहादत की गाथा सुनाई गई, जिसने सभी को भावुक कर दिया। संगत ने इस अवसर पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और गुरुद्वारा साहिब में लंगर का आयोजन भी किया गया। गुरुद्वारा कमेटी से अमन प्रीत सिंह जी ने बताया की इस कीर्तन दरबार का उद्देश्य साहिबज़ादों और माता गुजरी जी की शहादत को याद करना और उनकी वीरता और बलिदान से प्रेरणा लेना था। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने एकजुट होकर उनके बलिदान को नमन किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। जिसमे परमातमा सिंह अरोड़ा, चरणजीत सिंह, गुरु सेवक श्याम भोजवानी,हरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, हरसिमरन सिंह,जगदीप सिंह,  मनोज नोतनानी, अमन प्रीत सिंह एवं समूह गुरु प्रेमी उपस्थित रहे.।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।