आगरा नगर निगम अंबेडकर पार्क में आज स्थानीय निकाय सफाई संघ संगठन द्वारा प्रान्तीय सफाई कर्मचारी प्रतिनिधि सम्मान समारोह
आगरा। नगर निगम अंबेडकर पार्क में आज स्थानीय निकाय सफाई संघ संगठन द्वारा प्रान्तीय सफाई कर्मचारी प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन एवं भगवान वाल्मीकि स्वामी व बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आगरा महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर रही, कार्यक्रम की अध्यक्षता वाल्मीकि महापंचायत के अध्यक्ष तरूण चौधरी, मानसिंह ने की कार्यक्रम का संचालन दीपक जंगारे व वरूण देशभक्त ने किया औरकार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के हर जिलो से आये हुए अतिथियों एवं मुख्य अतिथि का माला वुके व पटका पहनाकर ताज महल की मोमेटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष डागोर ने अपने विचारों में सफाई कर्मचारीयों की समस्याओं को प्रदेश नेतृत्व के समश्र रखा समस्या जैसे संविदा सफाई कर्मचारीयों को स्थाई किया जाएं आउटसोर्सिंग प्रदा को प्रदेश से खत्म किया जाए इनको पच्चीस हजार वेतन दिया जाए प्रदेश में स्थाई भर्ती कि जाए जिसमें सभी मुख्य अतिथियों ने कहा माननीय मा: मुख्यमंत्री महोदय से मीलकर सक्षम रखी जाएगी समस्या का समाधान की बात की जाएगी मुख्य रूप से उपस्थित ओमीलाल वाल्मीकि,चिल्लू चोहान, प्रदीप चोहान,वीरू वाल्मीकि, दिलीप वाल्मीकि, मुकेश वाल्मीकि, डाक्टर एसपी सिंह, बच्चू प्रधान, लोकेश चन्देल, सतीश डागोर, रज्जो चक्र वती, पप्पू चौधरी, मुकेश डागोर, श्री कान्त, रवि कुमार आदि।
*Jarnalist Satish Mishra Agra*

Comments
Post a Comment