नव वर्ष की पूर्व संध्या पर संगीतमई सुंदरकाण्ड पाठ भव्य सजा फूल बंगला
आगरा। श्री राम हनुमान मंदिर बिजली घर शिवाजी मार्केट स्थित शिवाजी मार्केट एसोसिएशन वीर बजरंगी के भक्तों द्वारा नववर्ष का स्वागतम सुंदरकांड के पाठ के साथ भजन संध्या हरिमोहन शर्मा एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा एक के बाद एक प्रभु के भक्ति भजन की प्रस्तुति दी 1 मेरे सिर पर बाबा रख दो अपने यह दोनों हाथ देना है तो दीजिए जनम-जनम का साथ,,, भक्तों ने झूमते नाचते प्रभु श्री राम दरबार वीर बजरंगी के दरबार में हाजिरी देकर सभी देवी देवताओं की जय जयकार कर प्रभु के चरणों में सभी के मंगल की कामना की पंडित अवधेश शास्त्री द्वारा विशाल आरती के बाद भंडारे का वितरण मुख्य रूप से मौजूद रहे अध्यक्ष पंकज सचदेवा संरक्षक श्याम भोजवानी आजाद जैन राकेश पुरी गगनदीप लूथरा अमित भाटिया प्रदीप लूथरा राहुल चोपड़ाप्र दीप मल्होत्रा,मनोज भाटिया, मुनालाल अग्रवाल सूरज,संतोष , शोभी भाई,मोहित,।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment