नगर क्षेत्र यूटा द्वारा मंडल/ जिला कार्यकारिणी का हुआ सम्मान समारोह
आगरा। प्राथमिक विद्यालय नया घेर नगर क्षेत्र आगरा में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा नगर क्षेत्र आगरा की ओर से नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष केशव दीक्षित,जिला अध्यक्ष के के शर्मा, जिला महामंत्री राजीव वर्मा एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारी गण का नगर अध्यक्ष निधि श्रीवास्तव के नेतृत्व में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रमां सरस्वती के मूर्ति पर दीप प्रज्ज्वलित कर हुई। उसके उपरांत मंडल अध्यक्ष केशव दीक्षित, जिला अध्यक्ष के के शर्मा एवं जिला महामंत्री राजीव वर्मा का माला,पगड़ी पहनाकर धूमधाम से स्वागत किया।मडल अध्यक्ष केशव दीक्षित ने नगर क्षेत्र में शिक्षक संख्या में भारी कमी पर कहा कि अति शीघ्र शासन स्तर पर शिक्षकों की कमी छात्र संख्या अनुपातुसार मांग पत्र दिया जाएगा।वहीं जिला अध्यक्ष के के शर्मा एवं राजीव वर्मा ने समस्त शिक्षकों को निर्भीकता के साथ शिक्षण कार्य करने के लिए प्रेरित किया साथ ही उनको पूरी तरह से आश्वस्त किया कि उनके साथ किसी भी तरह का अगर विभागीय शोषण होता है तो तत्काल यूटा आगरा को अवगत कराएं यूटा आगरा उनके सम्मान के साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगा।स्वागत कड़ी में बरौली अहीर ब्लॉक के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह राना ,जैतपुर कला अध्यक्ष सौरभ शर्मा एवं बरौली अहीर ब्लॉक के उपाध्यक्ष अजब किशोर का भी सम्मान हुआ। कार्यक्रम के उपरांत नगर क्षेत्र के जिन विद्यालयों के शिक्षक भाई/बहिनों द्वारा अथक प्रयास से निपुण विद्यालय बने हैं उनमें से रेनू वर्मा,साधना राजपूत ,हेमलता नगर, राजरानी,नजमा बेगम,आभा पार्या,नीता गुप्ता,रश्मि,सीमा रायजादा, रीना रानी, नीता शुक्ला,सुमा कुमारी,सविता कुमारी आदि को पटका पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया।उत्तर विजय नगर कन्या विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं यूटा वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीता शुक्ला के बच्चों ने चंद्रयान और ए टी एम के मॉडल बनाकर उनको बैटरी द्वारा चला कर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार शर्मा ने किया एवं नगर अध्यक्ष निधि श्रीवास्तव ने सभी शिक्षक साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मोहम्मद फैसल,कीर्ति दुबे, गीता, राजवीर सिंह,मोहम्मद नासिर ,मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद रेहान,भावना अग्रवाल,मधुरानी,मंजू चंद्रानी आदि उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment