ग्लैमर लाइव फिल्म्स की 8वीं काव्य धारा ने साहित्य संस्कृति का दर्शन कराया |


माँ शारदे के समक्ष मुख्य अतिथि श्री पूरन डावर अध्यक्ष अफमेक, श्री राजेंद्र सचदेवा अध्यक्ष ह्यूमन ड्यूटीज फाउंडेशन, फ़िरोज़ाबाद आर्डिनेंस फैक्ट्री के जी एम श्री अमित सिंह आई ओ एस, साधना भार्गव जी समाजसेवी फ़िल्म लेखक निर्देशक सूरज तिवारी ने संयुक्त रूप से किया |और तुरंत बाद काव्य पाठ का आरंभ हुआ सपना सोनी जयपुर से आई हुई कवयित्री ने पहली बार में हूँ समाँ बांध दिया |तुमको लेकर एक किताब लिखूँगी मैं,

जो अबतक देखे है ख्वाब लिखूँगी मैं।

 सपना सोनी

आपके लिए चंद कतरे लहू के लाया हूँ 

मुरझा गया हूँ पर फूल खुशबू के लाया हूँ 

और आपको तालियां बजानी ही होंगी,

मैं घर से पत्नी के पांव छू के आया हूँ।

 विनोद पाल

जय जय शम्भू अविनाशी की.......

जीवन का सार सकल तुमसे, सब अतल वितल भूतल तुमसे

तुम से बनकर तुम में मिलना, अद्भुत माया सन्यासी की 

जय जय शम्भू अविनाशी की.......

पल्लवी त्रिपाठी-

हवाओं में बहने की फ़ितरत हो जिनकी

उन्हें फिर महल भी लगे क़ैदख़ाना

  - भारद्वाज अश्क

जो भी है तकरार की बातें दिल से सभी भुला देंगे 

पाक से दुल्हन आते ही सारा कश्मीर सजा देंगे 

और सुन ले पाकिस्तान प्यार का यही रास्ता बाकी है,

तुम अच्छी सी लड़की देखो हम राहुल गांधी बया देंगे। 

- अनिल अग्रवंशी

जो रिश्ते प्यार से सीचें सदा वो लहलआएगे,

दुखों में रोयेंगे मिलकर सुखों में मुस्कुराएगे,

मेरे जोड़े हुए पैसे भले ना काम आए पर,

मेरे जोड़े हुए रिश्ते तो मेरे काम आएंगे।,

 - दिनेश रघुवंशी

इतना शानदार कवि सम्मलेन डॉ अश्क़ ने जान दाल दी 

सिंह सी जवानियां जो सुप्त सी पड़ी है बोलो 

सुप्त सी जवानियां जगाने कौन आएगा। 

 - ईशान देव

कार्यक्रम का संचालन श्रुति सिन्हा ने किया |

संयोजन एवं समन्वयक सूरज तिवारी थे |

अतिथिओं में पूरन डावर, राजेंद्र सचदेवा, साधना भार्गव, अमित सिंह, आर सी शर्मा, अनिल जैन, राधा तिवारी, आधार शर्मा, नीरज तिवारी आदि थे | 


Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।