पूज्या गरिमा किशोरी जी के मुखारबिंद से मित्र सुदामा और श्री कृष्ण मित्रता वात्सल्य प्रेम असीम प्रेम की कथा का वर्णन


 आगरा। कुष्ठ आश्रम शिल्पग्राम रोड़ ताजनगरी आगरा में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा में गुरुवार को हुआ। भागवत कथा में चार वेद, पुराण, गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या, पूज्या पं गरिमा किशोरी जी  के मुखारबिंद से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया। विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। लोगों ने रातभर इस संगीतमयी भागवत कथा का आनंद उठाया। इस सात दिवसीय भागवत कथा में दूर दराज से काफी संख्या में महिला पुरूष भक्तों ने कथा का आनंद उठाया। सात दिनों तक भागवत कथा में पुरा वातावरण भक्तिमय रहा।विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। लोगों ने  इस संगीतमयी भागवत कथा का आनंद उठाया। किशोरी जी ने सुदामा चरित्र को समझाते हुए कहा अगर मित्रता तो श्री कृष्ण और सुदामा जी जैसी हो सभी भक्तों ने  कथा का आनंद उठाया।सात दिनों तक इस कथा में पुरा वातावरण भक्तिमय रहा। परिक्षत चंद्रशेखर एवं राधिका, सुमन भारद्वाज, श्याम चांदनी भोजवानी गुरदासमल, धर्मेंद्र आर्य,पवन अग्रवाल, विजय गुप्ता, राकेश अग्रवाल ,अविनाश शर्मा,  मनोज गुप्ता, बंटी करीरा,अमरलाल खोरेजा, मोतीराम अमूलानी, डॉ के एल राय सिंघानी, डॉ सुमन शर्मा,सुनीता पाराशर, गोवर्घन सोनेजा,मुखीभाई, भीष्म लालवानी,योगेश जारानी,संजय नोतनानी,  मनोज,रानो,मोनू वर्मा, आदि उपस्थित रहे।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।