यूटा जिला महामंत्री राजीव वर्मा,निधि श्रीवास्तव एवं संजीव शर्मा हुए सम्मानित
आगरा। दिनांक 28/1/25 को कंपोजिट विद्यालय गुड़ की मंडी,प्राथमिक विद्यालय गैलाना एवं प्राथमिक विद्यालय बीमा नगर कँसखार नगर आगरा ने संयुक्त रूप से यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा के जिला महामंत्री पद पर राजीव वर्मा जी एवं नगर अध्यक्ष निधि श्रीवास्तव एवं नगर कोषाध्यक्ष संजीव शर्मा को लगातार तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचित होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया।कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद फैसल ने किया। नवनियुक्त जिला महामंत्री राजीव वर्मा एवं नगर अध्यक्ष निधि श्रीवास्तव ने समस्त शिक्षकों को आश्वस्त किया किसी भी शिक्षक साथी के सम्मान के साथ कदापि समझौता नहीं किया जाएगा।शिक्षकों को पूर्ण निर्भीकता के साथ शिक्षण कार्य करने के लिए कहा। रश्मि,सीमा रायजादा एवं सोनाली कश्यप के साथ समस्त शिक्षकों ने राजीव वर्मा,निधि श्रीवास्तव एवं संजीव शर्मा को पटका,माला,शाल एवं उपहार भेंट कर धूमधाम से सम्मानित किया।कार्यक्रम में राजवीर सिंह,मो फैसल,मनोज प्रजापति आदि शिक्षक उपस्थित हुए।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment