आम आदमी पार्टी आगरा जिलाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी के नेतृत्व में डीसीपी ट्रैफिक आगरा को ज्ञापन सौंपा गया
आगरा। दिनांक 31 जनवरी को जिला आगरा के हर महत्वपूर्ण चौराहों पर लगातार बढ़ रहे जाम एवं ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वाहनों को नियंत्रित करके चौराहों को ट्रैफिक मुक्त ना कर पाने एवं नाजायज काटे जा रहे चलानों के संबंध में आम आदमी पार्टी आगरा जिलाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी के नेतृत्व में डीसीपी ट्रैफिक आगरा को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि पूरे आगरा की जनता रोज लगने वाले जाम से परेशान है, आगरा के प्रत्येक छोटे बड़े चौराहों पर जाम देखने को मिल जाता है। चौराहों पर अतिक्रमण एवं हाईवे पर डग्गेमारी की वजह से जानता परेशान रहती है, ट्रैफिक पुलिस एवं नगर निगम के कैमरों द्वारा भी फर्जी चालान काटे जा रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संजय सिंह, कृष्ण गोपाल उपाध्याय, ललित साहनी, नरेश गुप्ता, अरुण गहलोत, कलुआ राम, राजेंद्र वरुण आदि लोग उपस्थित रहे।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment