श्रद्धा सत्कार से मनाया जाएगा प्रकाश पर्व


 आगरा।गुरुद्वारा नानक पाड़ा खटीक पाड़ा घटिया  की ओर से गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम से भव्य विशाल मैदान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में दिनांक 26,1,2025 रविवार  प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मनाया जाएगा हर वर्ष की भांति संगत आगरा से वह बाहर के शहरों से संगते समागम में भाग लेगी वह सर्व समाज के प्रतिनिधियो के भाग लेने का आयोजन किया गया है चेयरमैन परमात्मा सिंह ने बताया कि गुरबाणी की चाबी भाई साहब भाई  गुरदास जी ने 4 साल गुरुद्वारा नानक पाड़ा रहकर आगरा की सुलेहकुल के इस स्थान से सर्व समाज को जोड़ने का प्रचार किया गुरु गोबिंद सिंह जी के संदेश धर्म स्वतंत्रता अपनाने का यह केंद्र है जहां लगातार हर साल कीर्तन दरबार गुरमत समागम किया जाता है विनती करता प्रधान रघुवीर सिंह द्वारा बताया कीर्तन समागम में सुखमनी सेवा का जत्था तथा गुरुद्वारा गुरु का ताल का जत्था  गुरबाणी तथा गुरुओं के परोपकारी संदेशों से संगत को निहाल करेगा गुरु का अटूट लंगर बरसेगा विशेष सहयोग संत बाबा प्रीतम सिंह केंद्रीय संस्था गुरुद्वारा की संगतो को मिला है विनती करता प्रधान रघुबीर सिंह, चेयरमैन परमात्मा सिंह, दलजीत सिंह दुग्गल, गुरु सेवक श्याम भोजवानी ने इस महान आयोजन में परिवार सहित पहुंचे गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें  बच्चों को गुरु घर की सेवा से जोड़ा जाएगा

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।