दृष्टिबाधित बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन वस्त्र खाद्य सामिग्री की भेट
आगरा।नारी दर्पण चारिटेबल सोसाइटी के तत्वावधान में संस्थापिका राजेश्वरी बघेल ने अपना जन्मदिन शुक्रवार दिनांक 24/01/25 आगरा आवासीय दृष्टिवादित विद्यालय निकट पेठा नगरी कालिन्दी विहार में किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती हेमलता अग्रवाल जी रहीं विशिष्ट अतिथि निशा अग्रवाल जी रहीं।दीप प्रज्वलित कर बच्चों ने स्वागतगान गाया बच्चों को तदुपरांत गजक,मूँगफली, कंबल बिस्किट, गरममोजे, जैकेट, और खाद्य सामग्री वितरित की गयी व बच्चों को भोजन कराया गया । अपना जन्मदिन दृष्टिबाधित बच्चों के साथ मनाया सभी बच्चे भोजन मिठाई खाकर बहुत ही खुश थे। कार्यक्रम में रागिनी जैन, रेनु सिंह, हेमलता अग्रवाल, राजकुमार, , रेनुका नावानी, , रेनु सिंह आदि उपस्थित रहे।संस्थापिका- राजेश्वरी बघेल।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment