दृष्टि दिव्यांग छात्र छात्राओं ने मनाया, गणतंत्र दिवस राकेश बघेल, अनिल शर्मा एवं सुप्रभा शर्मा ने झंडा फहराया
आगरा। कालिंदी बिहार स्थित राधास्वामी दृष्टिबाधितार्थ संस्थान द्वारा संचालित आगरा आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही धूम - धाम से मनाया गया।इस समारोह के मुख्य अतिथि राकेश बघेल (सुधा प्रॉपर्टी), विशिष्ट अतिथि अनिल शर्मा, शिक्षाविद् डॉ. सुप्रभा शर्मा, रजनी गुप्ता, हीरालाल सिंह राजपूत, हर्ष यादव, अमर सिंह राठौर सहदेव यादव, अनीता व्यास, श्यामवीर सिंह, हरिशंकर बघेल, हेमा शाक्या, हरिओम चौधरी आदि मौजूद रहे।समारोह की शुरुआत भारत की आन बान शान तिरंगे झंडे को फहराकर तदोपरान्त सलामी देकर हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के सचिव एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य स्तरीय सौ फीसदी दृष्टिबाधित प्रेरणाश्रोत पुरस्कार से सम्मानित स्वामी प्रताप सिंह बघेल ने की। अतिथियों के द्वारा अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी एवम् संविधान शिल्पी डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।सलोनी, मानवी, दिव्या, किशन, निशांत, सनी द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाए, इसके बाद प्रियांशु रौतेला ने संस्कारों की पाठशाला नाम से मशहूर कवि पदम गौतम के "हम जय जय जय बोलें, भारत माता की जय बोलें... सुनाया तो श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई। अध्यापिका जाकिया बानो ने 76 वें गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला। इसी के साथ राकेश बघेल (सुधा प्रॉपर्टी ) ने समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं देते हुए फल, मिठाई एवम् खाद्य सामग्री वितरित कर दृष्टिबाधित छात्र छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरणा देते हुए कहा कि आपको कठिन परिश्रम से कभी भी मुँह नहीं मोड़ना है, सदैव मुस्कुराते हुए उन्नति के पथ पर अग्रसर रहना हैं।शिक्षाविद् डॉ. सुप्रभा शर्मा ने विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि जिंदगी में यदि आप कोई भी कार्य अपनी क्षमता अथवा औकात से अधिक करोगे तो परेशानी आएगी, लेकिन यदि शिक्षा को अपनी औकात से अधिक करोगे तो आपका आत्मबल बढ़ेगा साथ ही जीवन जीने के तरीके में बहुत बड़ा बदलाव होगा, इसलिए आप लोगों को मन लगाकर इस विद्यालय से शिक्षा लेनी है।आगरा आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय परिवार की ओर से जगन्नाथ सिंह (संस्थान के संस्थापक), बॉबी पोरवाल (उपाध्यक्ष), विकाश गोयल (उपसचिव), अध्यापक श्रीराम, प्रशांत कुमार, रामबाबू श्रीवास, योगेश बघेल, अध्यापिका जाकिया बनो, रितु कुमारी, साफिया, कर्मचारी बाबू कुशवाह, योगेश कुमार, राखी, सर्वेश आदि मौजूद रहे। समारोह के समापन की घोषणा उपाध्यक्ष बॉबी पोरवाल द्वारा की गई।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment