. सुशील गुप्ता व निदेशिका श्रीमती सुनीता गुप्ता* को *माननीय श्री एस.पी. सिंह बघेल (राज्यमंत्री, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार)* द्वारा *23 फरवरी, 2025 को वर्ष 2025 की मंडलीय फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी, उत्तरप्रदेश में सर्वोत्तम औद्योगिक संस्थान/कार्यालय उद्यान की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्रदान


प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण के प्रति सतत् कार्यरत *प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता व निदेशिका श्रीमती सुनीता गुप्ता* को *माननीय श्री एस.पी. सिंह बघेल (राज्यमंत्री, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार)* द्वारा *23 फरवरी, 2025 को वर्ष 2025 की मंडलीय फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी, उत्तरप्रदेश में  सर्वोत्तम औद्योगिक संस्थान/कार्यालय उद्यान की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। यह अत्यंत गर्व की बात है कि *वर्ष 2018 से विद्यालय लगातार यह पुरस्कार प्राप्त कर रहा है।*


इसके साथ ही इस प्रदर्शनी में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय की अनेक छात्राओं व शिक्षिकाओं ने कई पुरस्कार प्राप्त किए, जिनका विवरण निम्नांकित है-  


*मेहंदी डिजाइन*

 दिव्या भागिया (तृतीय)


*हेयर स्टाइल*

 अदिति शर्मा (तृतीय)


*रंगोली प्रतियोगिता*

 काव्या सेठ (प्रथम)

 खुश्बू चौहान (द्वितीय)

 निरख सत्संगी (तृतीय)


*सलाद सजावट*

 अनिका यादव (प्रथम)

 खुशी (द्वितीय)

 पूजा गुप्ता- शिक्षिका (द्वितीय)

 अनन्या अरोड़ा (तृतीय)

 नायशा छोनकर (तृतीय)


*खाद्य संरक्षण*

  गीता चतुर्वेदी- शिक्षिका (द्वितीय)


*आभूषण डिजाइन* 

  मोनिका सिंह- शिक्षिका (प्रथम)


*गुलाब माला*

  मोनिका सिंह- शिक्षिका (तृतीय)


*कृत्रिम पुष्प सज्जा*

 अनिका यादव (प्रथम)

 मोनिका सिंह- शिक्षिका (द्वितीय)


*पुष्प सज्जा*

  गौरी चतुर्वेदी- शिक्षिका (द्वितीय)

  नेहा अरोड़ा- शिक्षिका (द्वितीय)

प्रदर्शनी की आयोजक समिति ने बताया कि *प्रदेश में प्रिल्यूड अकेला एक ऐसा विद्यालय है जिसकी छात्राओं व शिक्षिकाओं को कुल 17 पुरस्कार प्रदान किए गए हैं एवं विद्यालय को द्वितीय पुरस्कार* प्राप्त हुआ है।विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने* इस उपलब्धि पर अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों व शिक्षकों में पर्यावरण के प्रति सजगता एवं उससे जुड़ने के अवसर प्राप्त होते हैं। उन्होंने हॉर्टिकल्चर विभाग की सराहना करते हुए इस प्रकार की प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक कदम बताया जिसके कारण शहर में प्रतियोगिता की भावना से आसानी से वर्ष भर उद्यानों की देखरेख होने के साथ-साथ उनकी सुंदरता भी बढ़ जाती है।



Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।