40 श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, महाकुंभ से लौटते समय ड्राइवर को झपकी आने से हादसा


 आगरा। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस आगरा में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस घटना के बाद बस में सवार श्रद्धालुओं में में चीख-पुकार मच गई। बस में 40 यात्री सवार थे, जिनमें से दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा मंगलवार सुबह आगरा में एत्मादपुर थाना क्षेत्र के इनर रिंग रोड टोल प्लाजा के पास हुआ। बस में सवार सभी लोग महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। जिसके बाद ये लोग वाराणसी और अयोध्या भी गए थे। अयोध्या से लौटते समय आगरा में यह बस हादसे का शिकार हो गई। बस ड्राइवर को झपकी आने के कारण बस डिवाइडर को तोड़ते हुए खाई में पलट गई। श्रद्धालुओं ने बताया कि हादसे के वक्त बस में सभी लोग सो रहे थे। तभी अचानक झटका लगने से उनकी आंख खुली। लेकिन किसी को कुछ समझ नहीं आया कि क्या हुआ। बस के रुकते ही सभी लोग उतरने लगे। इसी दौरान सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर घटनास्थल पहुंच गई। इस हादसे में कई यात्रियों को चोट लगी हैं। लेकिन दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।