श्रीमती बी.डी. जैन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ ।
आगरा। श्रीमती बी.डी. जैन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ । यह सात दिवसीय विशेष शिविर सुन्दरानी धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नेहा विश्वकर्मा एवं डॉ. आभा मिश्रा के निर्देशन में आयोजित होगा। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. वंदना अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एन एस एस के माध्यम से स्वक्छ कार्य भावना और व्यक्तित्व का चहुमुखी विकास होता है और यह व्यक्ति विकास के साथ साथ समाज कल्याण पर विशेष बल देता है , तत्पश्चात प्राचार्या जी ने हरी झंडी दिखाकर शिविर को रवाना किया, साथ में प्रो. अनुराधा गुप्ता, प्रो.किरण सिंह डॉ.अमिता वर्मा भी उपस्थित रही।शिविर का प्रथम दिन सड़क सुरक्षा की थीम पर आधारित रहा जो कि दो सत्र में विभाजित रहा। प्रथम सत्र में छात्राओं ने सड़क सुरक्षा पर जागरूकता रैली निकाली जो कि महाविद्यालय परिसर से सदर होते हुए पंचवटी चौराहे से बालूगंज शिविर स्थल पर आई ।रैली का समापन सड़क सुरक्षा की सपथ के साथ किया गया । द्वितीय सत्र में छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कराई गई जिसमें सनोवर प्रथम, शिवानी द्वितीय तथा त्रितीय विजेता कुकी रही। शिविर के प्रथम दिवस का समापन एन एन एस लक्षयगीत के साथ हुआ।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment