एक प्रयास मानव सेवा के नाम
ओसवाल बुक्स के चेयरमैन श्री नरेश जैन जी एवं प्रसादम के संयुक्त सौजन्य* से मानव सेवा के लिए प्रारंभ किए गए एक सतत् सेवा प्रकल्प *फीड आगरा* संजय प्लेस के सफलतापूर्वक 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में *आज 20 फरवरी को फ्रेंड्स टावर, संजय प्लेस* में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में *एयर ऑफिसर कमांडिंग- श्री सतीश कुमार गुप्ता (वायुसेना स्टेशन, आगरा) एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती श्वेता गुप्ता (योगा एवं मेडिटेशन कोच)* उपस्थित रहे।सतीश कुमार जी ने* इस प्रकार के सत्कर्मों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि खुद के लिए तो हर इंसान जीता है, परंतु जो लोग दूसरों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए ऐसे कार्य कर रहे हैं, उनसे ज्यादा पुण्यकर्म कोई नहीं कर सकता है।प्रशादम के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल जी ने* बताया कि यह पहल हमने *एक वर्ष पहले शुरू की थी, जिसमें अभी तक 2 लाख थाली भोजन खिलाया जा चुका है और आगे भी यह संख्या बढ़ाई जा रही है।* इस पहल में प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक भोजन प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त शहर में अन्य दो स्थानों पर भी पिछले सात वर्षों से संस्था के द्वारा भोजन वितरित किया जाता है।इस अवसर पर सभी को स्वादिष्ट प्रसाद भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में *अप्साध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, रामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल, ओसवाल ग्रुप के प्रमुख नरेश जैन, किशोर जैन, विष्णु गोयल, प्रसादम के महासचिव सी.ए. वीरेन अग्रवाल, कविता अग्रवाल, शोभा जैन, प्रशांत जैन, स्वाति जैन, जिनेंद्र जैन* व अन्य गणमान्य विभूतियों की उपस्थिति सराहनीय रही।
Jarnalist, Satish Mishra,Agra

Comments
Post a Comment