बुढ़ान सैयद विद्यालय में दांतो की सुरक्षा हेतु लगा कैंप
आगरा। स्माइल फाउंडेशन इंजीनिइयर्स कॉलोनी आगरा की ओर से बेसिक विद्यालय बुढ़ान सैयद आगरा में दातों की देखभाल, सुरक्षा एवं उपाय हेतु दंत चिकित्सकों द्वारा कैंप लगाया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं यूटा आगरा के जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने फाउंडेशन से आगरा जनपद के प्रत्येक विद्यालय में इसी तरह बच्चों के दांतों की सुरक्षा हेतु कैंप लगाए जाने का अनुरोध किया, जिस पर फाउंडेशन ने अपनी सहमति प्रदान की।फाउंडेशन की ओर से डॉक्टर फैज अली ,डॉक्टर मोहम्मद नौमान एसोसिएट डेंटिस्ट,फराज खान,रेखा मोबिलाइजर एवं अश्वनी वर्मा ने विशेष सहयोग प्रदान किया। सभी बच्चों को दांतों की सुरक्षा के बारे में बारीकी से बताया साथ ही उनको दांत साफ करने के लिए ब्रश और पेस्ट की किट प्रदान की और भविष्य में जिन बच्चों के दांतों में खराबी पाई गई उनको अपने फाउंडेशन द्वारा निशुल्क उपचार के लिए आमंत्रित किया। समस्त व्यवस्था को विद्यालय की सहायक अध्यापिका कल्पना,आरबीएस डिग्री कॉलेज,आगरा से बी एड,एम एड संकाय से हिमांशु,अमित कुमार,निमिषा,भावना,अंकित यादव,निशा,तरुशि एवं मुकेश आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment