आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी,महानगर अध्यक्ष दिलीप बंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल वाजपेय सहित कई आप नेता पुलिस ने घर में नज़र बंद किए।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा की प्रदेश में लगातार स्टार्टअप बंद हो रहे हैं, युवाओं के लिए रोज़गार और उद्यम के कोई साधन उपलब्ध नहीं है व्यापारियों का आए दिन शोषण हो रहा है किसान आत्महत्या कर रहा है और मुख्यमंत्री जी आगरा में नए स्टार्टअप के लोगों से मीटिंग कर रहे हैं।
पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल वाजपेयी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले लोहमंडी में भाजपा के गुंडों द्वारा एक व्यापारी की सड़क पर लेटा कर पिटाई की गई थी जिससे उसके अत्यधिक चोटें भी आई उसके बाद भी पुलिस द्वारा कोई करवाई नहीं की गई।
महानगर अध्यक्ष दिलीप बंसल ने कहा कि पूरे आगरा में कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं आए दिन छेड़छाड़ की घटनाएँ हो रही है और एंटी रोमियो स्क्वायड थाने में छुपा बैठा है।
आज ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संजय सिंह,कृष्ण गोपाल उपाध्याय,अरुण प्रताप,मोहित अग्रवाल, कलुआ राम,तरुण भार्गव,ललित साहनी, अनिल, बिट्टू, रवि गोयल आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

Comments
Post a Comment