आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी,महानगर अध्यक्ष दिलीप बंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल वाजपेय सहित कई आप नेता पुलिस ने घर में नज़र बंद किए।

आज दिनांक 23 फ़रवरी को आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश में लगातार बंद हो रहे स्टार्टअप एवं आगरा में व्यापारियों पर लगातार हो रहे शोषण को लेकर एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ जी को देने का कार्यक्रम था परंतु पुलिस को इसकी सूचना लगते ही जिलाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी के घर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और अपने निवास से कहीं भी ना जाने देने की बात कही। इसके बाद भी जब सभी लोग आगे बढ़े तब पुलिस से सबकी नोक झोंक हुई और उसके बाद निवास के करीब मंदिर पर जाकर पुलिस को मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 

इस मौके पर जिलाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा की प्रदेश में लगातार स्टार्टअप बंद हो रहे हैं, युवाओं के लिए रोज़गार और उद्यम के कोई साधन उपलब्ध नहीं है व्यापारियों का आए दिन शोषण हो रहा है किसान आत्महत्या कर रहा है और मुख्यमंत्री जी आगरा में नए स्टार्टअप के लोगों से मीटिंग कर रहे हैं। 

पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल वाजपेयी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले लोहमंडी में भाजपा के गुंडों द्वारा एक व्यापारी की सड़क पर लेटा कर पिटाई की गई थी जिससे उसके अत्यधिक चोटें भी आई उसके बाद भी पुलिस द्वारा कोई करवाई नहीं की गई। 

महानगर अध्यक्ष दिलीप बंसल ने कहा कि पूरे आगरा में कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं आए दिन छेड़छाड़ की घटनाएँ हो रही है और एंटी रोमियो स्क्वायड थाने में छुपा बैठा है। 

आज ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संजय सिंह,कृष्ण गोपाल उपाध्याय,अरुण प्रताप,मोहित अग्रवाल, कलुआ राम,तरुण भार्गव,ललित साहनी, अनिल, बिट्टू, रवि गोयल आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।