सेंट सी एफ एंड्रूज स्कूल के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने जीता खिताब
आगरा।सेंट सी एफ एंड्रूज स्कूल के एनआईएस कोच शिवम कुमार गुप्ता ने बताया कि बोस्टन पब्लिक स्कूल में हुई 1वी यूनिवर्सल ताइक्वांडो कप आगरा में स्कूल के 3 खिलाड़ियों ने परचम लहराते हुए स्वर्ण पदकों पर कब्जा किया. खिलाडी अर्णव सिकरवार सब जूनियर 29 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, श्रेया सिंह 44 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक और नायरा अग्रवाल जूनियर वर्ग में 62 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीता...तीनों ही खिलाड़ियों का स्कूल प्रागंण में जोरदार स्वागत किया गया स्कूल के निदेशक प्रांजल शर्मा, प्रधानाचार्य सुनील उपाध्याय, उपप्रधानाचार्य रीनू द्विवेदी, विवेक शर्मा, बरखा अग्निहोत्री,खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
Jarnalist Satish Mishra Agra..

Comments
Post a Comment