मिल्टन पब्लिक स्कूल अवधपुरी में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को मद्दे नजर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आगरा) ने एक सेमिनार आयोजित
आगरा। दिनांक 27/02/2025 को मिल्टन पब्लिक स्कूल अवधपुरी में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को मद्दे नजर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आगरा) ने एक सेमिनार आयोजित की विभिन्न चिकित्सकों ने विद्यार्थियों के भावनात्मक तनाव मानसिक अवसाद और प्लास्टिक से फैले हुए प्रदूषण से बचने के टिप्स विद्यार्थियों को दिए इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती समक्ष दीप जलाकर की इस मौके पर मिल्टन पब्लिक स्कूल की को फाउंडर श्रीमती चित्रा राज मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ राहुल राज,प्रधानाचार्य डॉक्टर प्राची सिंह गतिविधि समन्वयक योगेश कुलश्रेष्ठ डॉ मृदुला सिंह वोसा प्रवक्ता नीलम शर्मा उपस्थिति रही विद्यार्थियों को जागरूक करने में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आगरा) के डॉअनूप कुमार दीक्षित डॉ अरुण जैन,डॉ रजनीश कुमार मिश्रा डॉ मुकेश भारद्वाज मीता कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों को परीक्षा के समय भावनात्मक तनाव अवसाद और और प्लास्टिक के कारण होने वाले कैंसर व अन्य बीमारियां के रोकथाम के लिए प्लास्टिक का काम से कम प्रयोग करने की शपथ दिलाई और इसके उपयोग से होने वाले रोगों से बचने की टिप्स दी।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment