बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों की गुंज से गुंजायमान कैंट स्टेशन
आगरा।इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस के आगरा कैंट स्टेशन पर रुकते ही बोले सो निहाल सत श्रीअकाल के जयघोष के साथ आगरा से गुरु नानक नाम लेवा गुरु साध संगत ने तीर्थ यात्रियों गुरु रूप गुरु प्यारी संगतो को गुरु का सरोपा पहनाकर सत्कार सम्मान किया इंदौर मध्य प्रदेश से पावन पवित्र श्री हरमंदिर दरबार साहिब अमृतसर वह अनेकों गुरु धामों की दर्शन को जा रहे रहे जत्थे की अगुवाई कर रही ममता रुपानी ने बताया पावन गुरधामों के दर्शन कर सभी के भले के लिए सच्चे पातशाह के आगे अरदास की ,गुरु रामदास साहिब महाराज रखी गरीब दी लाज करी ना किसी दा मोहताज,तीर्थ यात्रियों ने संसार में सभी के भले की कुशल मंगल कामना की गुरु के आगे अरदास प्रार्थना की गुरु नानक देव महाराज जी की कृपा का सदका धार्मिक तीर्थ यात्रियों के जत्थे को गुरु नानक देव जी के चलाए हुए लंगर की सेवा करते हुए गुरु सेवक श्याम भोजवानी ने बताया। गुरु जैसा नाही कोई देव।गुरु रूप संगत की सेवा से ही भगवान मिलते है सतनाम वाहेगुरू सिमरन के साथ दस दिवसीय तीर्थ यात्रा को अगले पड़ाव को रवाना किया मुख्य रूप से सेवा में बिजेंद्र सिंह बाबा,गुरु सेवक श्याम चांदनी भोजवानी,इंदरजीत सिंह वाधवा,जेठालाल मुखी,दलजीत सिंह दुग्गल,अमरजीत सिंह भसीन,
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment