*मां कैला देवी की 11बी निशुल्क बस यात्रा शनिवार को फतेहाबाद रोड स्थित टीडीआई मॉल के पीछे होटल स्टार ऑफ ताज से रवाना हुई
बस यात्रा को एडीजी आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ ने नारियल फोड़ने के साथ पूजा पाठ कर और झंडी दिखा रवाना किया*
आगरा। मां कैला देवी की 11बी निशुल्क बस यात्रा शनिवार को फतेहाबाद रोड स्थित टीडीआई मॉल के पीछे होटल स्टार ऑफ ताज से रवाना हुई। बस यात्रा को एडीजी आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ ने नारियल फोड़ने के साथ पूजा पाठ कर और झंडी दिखा रवाना किया। बता दे इस बार करीब 67 बसों में 4000 से ज्यादा मां के भक्तों को मां केला देवी के दर्शन के लिए आगरा से रवाना किया गया। इस बस यात्रा का आयोजन हर साल समाज सेवी अतुल तिवारी द्वारा किया जाता है। समाजसेवी अतुल तिवारी ने बताया कि बस यात्रा में तमाम व्यवस्थाओं के साथ मां भगवती के भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका भी पूरा इंतजाम किया जाता है। मां कैला देवी की यात्रा के लिए आगरा से रवाना हुए यात्रियों में खासा उत्साह देखा गया। यात्री जय माता दी के नारे लगा रहे थे यात्रा में शामिल सभी यात्रियों ने मां कैला देवी के दर्शनों के लिए इस निशुल्क बस यात्रा को लेकर अतुल तिवारी के इस कार्य की जमकर सहाना की। इस मौके पर पवन अग्रवाल ,धर्मेंद्र आर्य,नितिन वर्मा , कुमुद,काजल ,भावना ,खरेंद्र आदि लोग मौजूद रहे ।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment