*राष्ट्र सिंधी महासंघ एवं सेंट्रल सिंधी पंचायत के तत्वाधान में 27 व सिंधु नगरी महाकुंभ महोत्सव का भूमि पूजन संपन्न हुआ*

आगरा। राष्ट्र सिंधी महासंघ एवं सेंट्रल सिंधी पंचायत के तत्वाधान में 27 व सिंधु नगरी महाकुंभ महोत्सव का भूमि पूजन संपन्न हुआ। जिसके अंतर्गत पंडित गौरी शंकर महाराज के द्वारा विधि विधान से पूजन कराया गया। तथा अध्यक्ष एडवोकेट महेश सोनी ने बताया कि हम यह आयोजन पिछले 27 वर्ष से करते हुए आ रहे हैं यह आयोजन हर बार एक नए विषय के साथ किया जाता है। इस बार हम इसे महाकुंभ एवं संत हिरदाराम साहब जी का दरबार सजवाएंगे तथा महासचिव मनोहर लाल हंस ने बताया कि इस बार विगत वर्षों की भाँति सिंधु रतन श्री घनश्याम दास देवनानी जी को  दिया जाएगा तथा साथ ही पांच सिंधु गौरव भी दिए जाएंगे। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने बताया। कि इस बार सिंधु नगरी का आयोजन बड़े ही धूमधाम से भव्य रूप में किया जाएगा। इस पूजन में प्रमुख रूप से शामिल रहे। संरक्षक जितेंद्र त्रिलोकानी श्याम भोजवानी,गिरधारी लाल करमचंदानी, रामचंद्र हंसनी ,खेम चंद तेजवानी , राजू खेमानी ,सुशील नोतनानी, जतिन मंगलानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।