300 तीर्थ यात्रियों के जत्थे का गुरु का सरोपा पहनाकर किया सम्मान सत्कार


 आगरा। आगरा इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस के कैंट स्टेशन पर रुकते ही बोले सो निहाल सतश्री अकाल के जयकारे के साथ इंदौर से श्री हरमंदर दरबार साहिब अमृतसर श्रीअनंदपुर साहिब श्रीफतेहगढ़ साहिब अनेक तीर्थ धामों के दर्शनों को इंदौर मध्य प्रदेश से 300 तीर्थ यात्रियों का गुरु तेग बहादर साहिब जी की पावन पवित्र धरती सुलहकुल की नगरी आगरा पर गुरु नानक नाम लेवा संगत ने बड़े सत्कार के साथ गुरु का सरोपा पहनाकर पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत सत्कार किया। जत्थे की अगुवाई कर रहे बाबा संतोश सिंह ने बताया 10 दिवसीय तीर्थधामों की का उद्देश्य गुरबाणी से गुरु घर से जोड़ना संगत ज्यादा से ज्यादा गुरबाणी का प्रचार करे सिमरन  से जुड़े मानवता की सेवा से जुड़े यही हमारा उद्देश्य सभी पवित्र स्थानों के दर्शन कर धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सभी के भले की( अरदास ) गुरु रामदास साहिब महाराज जी रखी गरीब की लाज करी ना किसी दा मोहताज,गुरुनानक देव जी गुरु हरराय साहिब जी की कृपा का सदका सभी पर बना रहे लंगर की सेवा कर सेवा भाव से जुड़े रहे।सतनाम श्री वाहेगुरु जी के सिमरन के साथ जत्थे को प्यार भरी रवानगी सेवा में सरदार बिजेंदर सिंह बाबा, राजू सलूजा, गुरसेवक श्याम भोजवानी, मोहन गनवानी छोटू, राजा सुखनानी ज्ञान सिंह, भारत मंगरानी संजय नोतनानी, कमलभोजवानी, हर्षिल आदि।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।