राष्ट्र की दशा व दिशा तय करता है शिक्षक- डॉ. धर्मपाल सिंह ,बरौली अहीर में सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान समारोह


 आगरा। किसी भी राष्ट्र की दशा व उसके सर्वांगीण विकास की दिशा शिक्षक ही तय करते हैं, वे समाज के लिए आजीवन अनुकरणीय रहते हैं ऐसे में शिक्षकों के सम्मान की चिंता समूचे जनसामान्य को करनी ही चाहिए। उक्त वक्तव्य आज बरौली अहीर के प्राथमिक विद्यालय बजहेरा में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने कहे। वहीं फतेहाबाद के पूर्व विधायक डॉ राजेन्द्र सिंह ने आगामी 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे आदर्श शिक्षक एवं शिक्षक संगठन यूटा के मंडल अध्यक्ष केशव दीक्षित को चांदी का मुकुट पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनका भारी गर्मजोशी के साथ सम्मान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने उन्हें संगठन की तरफ से "अतीत के गौरव" सम्मान से अलंकृत किया।  कार्यक्रम में यूटा के जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित, जिला महामंत्री राजीव वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र चाहर, रणधीर सिंह राणा, आनंद शर्मा, प्रवेश शर्मा, सुनील धनकर, पूजा खंडेलवाल, हरेन्द्र राणा, शिवसिंह, नीलम रघुवंशी, विजय कुमार, अशोक शर्मा, मनोज मुदगल, कल्पना दुबे, सौरभ शर्मा, अनिल शर्मा, संजीव शर्मा, देशबहादुर राठौर, तरुण चाहर, अवधेश भारद्वाज, सुशील जायसवाल, माइटी अबारोल, रघुवीर प्रसाद शर्मा आदि ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया। वहीं कार्यक्रम संयोजक सीपी सिंह ने सभी आगंतुक अतिथियों एवं अभिवावकों का स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक विशाल सिंह तोमर तथा संचालन यूटा के संगठनमंत्री यादवेन्द्र शर्मा ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।