भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव जयंती व नवरात्रि के शुभ अवसर पर न्यू सिंधी कालोनी कवर नगर अवधपुरी में झूलेलाल और दुर्गा माता जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
आगरा। आज दिनांक 30-03-2025 दिन रविवार को भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव जयंती व नवरात्रि के शुभ अवसर पर न्यू सिंधी कालोनी कवर नगर अवधपुरी आगरा में झूलेलाल और दुर्गा माता जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पंडित जी द्वारा कराई गई । सर्वप्रथम कालोनी के लोगों ने सेवा भाव से मंदिर में खुशियों से लाल साईं की ज्योति जलाकर धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया। वहीं कालोनी में समाज सेवक कपिल लालवानी जय किशन सोनी हीरा भाई मनोज थिरानि दुर्गेश सोनी गौरव व महिला मंडल भी शामिल रहे।
Jarnalist , Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment