मिगफ्रे ग्रुप द्वारा डॉली'ज पब्लिक इंटर कॉलेज बल्केश्वर आगरा में मंगलवार को कक्षा यू.के.जी के औपचारिक शिक्षा में प्रवेश पर ग्रेजुएशन व अवार्ड सेरेमनी का आयोजन
आगरा ।दिनांक 25-03-2025 दिन मंगलवार को मिग्फ्रे ग्रुप की इकाई डॉलीज पब्लिक इण्टर कॉलेज बल्केश्वर आगरा, आगरा वनस्थली विद्यालय छलेसर आगरा, आगरा वनस्थली प्राइमरी विद्यालय ट्रांस यमुना आगरा के किंडर गार्डन के छात्रों की औपचारिक शिक्षा में प्रवेश की बेला को स्मरणीय बनाने के लिए ग्रेजुएशन व अवार्ड सेरेमनी का आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नन्हे मुन्हे छात्रों ने इस दौरान रंगारंग प्रस्तुति में चार चांद लगाए व सभी का मन मोह लिया। इस समारोह में यू.के.जी. के छात्रों को विधिवत गाउन और कैप पहना कर प्रमाण पत्र डिग्री के रूप में दिया गया। डिग्री पाकर बच्चे अति उत्साहित प्रतीत हुए l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गोपाल सैनी जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रीड़ा भारती आर एस एस भारत, 1981अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित ओलंपियन ), डॉक्टर हरेंद्र कुमार गुप्ता (MBBS),श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल (जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती आर एस एस आगरा प्रदेश मंत्री बीजेपी प्रणित उत्तरप्रदेश मिग्फ्रे अध्यक्ष)व मनीष कुमार मित्तल(MIGFRE निर्देशक) प्रबंधका डॉक्टर रीना जालान, निर्देशिका डॉक्टर स्वाति चंद्रा, नूपुर सिंघल (मिग्फ्रे अकादमिक डायरेक्टर,डीपीआई सी प्रिंसिपल), मनाली रावल(एवी पीवी कोऑर्डिनेटर), दिनेश सिंह (ए वी वी कॉर्डिनेटर)आदि उपस्थित रहे। सभी के द्वारा मिगफ्रे संस्थापक एवम सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । मुख्य अतिथि गोपाल सैनी जी ने कहा *"सफलता ही जीवन की पूंजी है*" हर छात्र को जीवन में सफल होने के लिए उच्च शिक्षित होना जरूरी है जिससे वह अपने जीवन में कभी भी हार का सामना ना करें विशिष्ट अतिथि डॉक्टर हरेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा सभी बच्चों को आशीर्वाद देकर व विद्यालय की सराहना कि इस प्रकार के कार्यक्रम कर सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाते है।श्री वी.के. मित्तल (जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती आर एस एस आगरा, प्रदेश मंत्री बीजेपी प्रणित उत्तरप्रदेश) ने सभी बच्चों व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी और कहा बच्चों में आत्मविश्वास शुरू से ही अभिभावकों व शिक्षकों के द्वारा विकसित किया जाता है l आत्मविश्वास द्वारा ही बच्चे जीवन में सफलता हासिल करते हैं l अभिभावक और शिक्षक दोनों ही बच्चों की प्रतिभा को निखारने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। विद्यालय निर्देशक श्री मनीष कुमार मित्तल ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों में मनोबल के साथ उत्साह भी बढ़ता है और बच्चे पढ़ाई में रुचि लेने में भी सहायक होते हैं। श्रीमती रीना जालान व डॉ स्वाति चंद्रा जी द्वारा सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की के लिए आशीर्वाद दिया व उन्होंने सभी बच्चों को अपने जीवन में हर सपने को पूरा करने की प्रेरणा दी , व मिगफ्रे कोऑर्डिनेटर श्रीमती नूपुर सिंघल जी ने बताया कि वह इस प्रकार के कार्यक्रमों से सिर्फ और सिर्फ छात्रों की अंदर छुपे हुए हुनर को बाहर लाना चाहती है। जिस प्रकार आज सभी बच्चों ने अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन माइक पर दिया यह बहुत ही सराहनीय है और इसे देखकर सभी अभिभावक भी बहुत प्रसन्न हुए।सभी के द्वारा निम्नलिखित बच्चों को पुरस्कृत किया गया। डीपीआईसी से कक्षा यूकेजी में प्रथम स्थान कृष्णा शर्मा, द्वितीय सोनल गुप्ता, तृतीय अभी प्राप्त करने वाले रहे। *ए वी वी से कक्षा यूकेजी के प्रथम स्थान पर गिरीश चौहान, द्वितीय ध्रुव कांत निषाद ,तृतीय जाह्नवी सिकरवार रही* *ए वी पी वी से कक्षा यूकेजी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले वंशिका, द्वितीय राधिका, तृतीय नविका रही।कार्यक्रम संचालन पलक गर्ग ने किया|मीना गुप्ता, लक्ष्मी, वंदना, अभय, सुजल, कशिश, आकांक्षा,आदि उपस्थित रहे।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment