.V.M.D. संस्थान में यू.के.जी. के नन्हे बच्चों की भव्य ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन


 आगरा , 26 मार्च 2025: A.V.M.D. संस्थान में यू.के.जी. कक्षा के बच्चों के लिए एक भव्य ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस समारोह में छोटे-छोटे बच्चे अपनी पहली शिक्षा यात्रा पूरी कर अब कक्षा 1 में प्रवेश कर गए।फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की भव्य शुरुआत।इस विशेष अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री वी.के. मित्तल, डायरेक्टर श्री मनीष मित्तल एवं मुख्य अतिथि डॉ. किरण कश्यप ने फीता काटकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। इसके बाद दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।संस्थान के चेयरमैन श्री वी.के. मित्तल एवं डायरेक्टर श्री मनीष मित्तल ने इस अवसर पर कहा—बचपन में मिलने वाली शिक्षा बच्चे की पूरी जिंदगी की नींव होती है। इस अवसर पर हम अपने नन्हे विद्यार्थियों को जीवन की नई यात्रा पर अग्रसर होते देखकर अत्यंत गर्व महसूस कर रहे हैं। यह क्षण न केवल उनके लिए, बल्कि उनके माता-पिता और शिक्षकों के लिए भी विशेष महत्व रखता है।"मुख्य अतिथि कार्यक्रम में डॉ. किरण कश्यप (नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट, पहली महिला अंतरराष्ट्रीय रेफरी - पेंचक सिलाट इंडिया) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा—आज के ये नन्हे बच्चे कल का उज्ज्वल भविष्य हैं। इनकी शुरुआती शिक्षा मजबूत होगी, तो आगे चलकर ये समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने का बेहतरीन अवसर होते हैं।"साथ ही, संस्थान की सह-अध्यक्ष श्रीमती रीना जालान, सह-निदेशक  श्रीमती स्वाति चंद्रा, शैक्षिक निदेशक  श्रीमती नूपुर सिंघल तथा प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मल चौहान भी कार्यक्रम में शामिल रहीं। उन्होंने बच्चों की मेहनत की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम की शुरुआत बड़े उत्साह और उल्लास के साथ हुई, जिसमें प्ले ग्रुप, नर्सरी, एल.के.जी. और यू.के.जी. के बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को उल्लास से भर दिया।कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण क्षण तब आया जब यू.के.जी. के नन्हे विद्यार्थियों को उनकी डिग्रियां प्रदान की गईं। डिग्री पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी।कार्यक्रम का संचालन।कार्यक्रम का संचालन संस्थान के उप-प्रधानाचार्य  यतेंद्र सारस्वत द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।शिक्षकों का सहयोग इस आयोजन को सफल बनाने में संस्थान के समस्त शिक्षकों का विशेष योगदान रहा, जिनमें सुनीता, रूचि, पूजा, साक्षी, रमन, चाहत, दीपिका, शायला, सदफ, शिवानी, कल्पना, रेखा, गीता, प्रभा, राघवेन्द्र, सत्यवीर, सत्यभान, अतुल एवं पुष्पेंद्र का विशेष सहयोग रहा।यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी एक यादगार अनुभव रहा, जहां सबने मिलकर इन नन्हे सितारों की उपलब्धि का जश्न मनाया।

Jarnalist, Satish Mishra, Agra 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी आगरा पर अमृतवेला परिवार द्वारा विशाल कीर्तन दरबार का पोस्टर विमोचन

सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया

कृष्ण गौशाला (पंजी)न्यू शाहगंज आगरा की कमेटी के चुनाव हुए संपन्न,श्री गिरधारी लाल भगत्यानी पाँचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।