सक्सेस प्वाइंट ने दृष्टिबाधितों संग मनाई संविधान शिल्पी की 134 वीं जन्म जयंती
संविधान शिल्पी, सिंबल ऑफ नॉलेज, बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जन्म जयंती सक्सेस प्वाइंट, टेढ़ी बगिया के नेतृत्व में आगरा आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय के दृष्टिबाधित दिव्यांगों के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।कार्यक्रम संयोजक रवि कुमार सिरोही, राधास्वामी दृष्टिबाधितार्थ संस्थान के सचिव राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित स्वामी प्रताप सिंह बघेल, प्रवक्ता ऋषि कुमार सिंह एवं सक्सेस प्वाइंट एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के संचालक डॉ. अविनाश कुमार सिरोही आदि ने परम पूज्य डॉ. अम्बेडकर जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत की।आज की गोष्ठी के अध्यक्ष स्वामी प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा, वह दहाड़ेंगा.. इसलिए हम सभी को कड़ी मेहनत करते हुए शिक्षा ग्रहण करनी है।गोष्ठी में मुख्य वक्त के रूप में उपस्थित ऋषि कुमार सिंह ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने उस समय जिन परस्थितियों से सामना किया उसके बाद अपने देश को संगठित करने हेतु संविधान जैसा हथियार दिया, वह निश्चित ही भारत देश ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व के लिए अद्वितीय उदाहरण है।डॉ. अविनाश सिरोही ने विद्यार्थियों के साथ अपनी बात साझा करते हुए कहा कि देश के कुछ कूटराजनीतिज्ञों ने सिंबल ऑफ नॉलेज बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर को केवल दलितों का मसीहा कहकर एक जाति अथवा वर्ग तक सीमित करने की लाख कोशिश की, अपितु वह उस सूर्य जैसी किरण के शिक्षा जैसे प्रकाश को सीमित नहीं कर पाए, आपको शायद यह पता हो कि बाबा साहब ने केवल दलितों के लिए ही नहीं अपितु समस्त भारत की नारी शक्ति, बच्चों, बुजुर्गों, आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक पिछड़े, दिव्यांग, मजदूर आदि के उत्थान हेतु अविस्मरणीय कार्य किया, जिसकी बदौलत आज संपूर्ण विश्व बाबा साहब की 134 वीं जन्म जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहा है।आज के गोष्ठी में दृष्टिबाधित विद्यालय के दृष्टि दिव्यांग विद्यार्थी सृष्टि, गरिमा, दिव्या, सलोनी, कल्पना, सोनी, मानवी, इशिता, विराज, धनंजय, कृष्णा, रवि, वीरू, सनी, किशन, जतिन, आकाश, निशांत, शानू प्रधानाचार्या जाकिया बानो, योगेश कुमार, बाबू सिंह, मुस्कान, आदि सम्मिलित रहे।
Jarnalist, Satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment