20 और 21 अप्रैल को पांचवें जय झूलेलाल मेले में एक मंच पर दिखेगा सभी सिंधी समाज*
20 और 21 अप्रैल को सीता धाम कोठी मीना बाजार में बड़ी संख्या में, सिंधी समाज एक साथ अंतर्राष्ट्रीय पांचवा जय झूलेलाल विशाल मेले में दिखेगा
आगरा। सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वाधान मे जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति के माध्यम से, पांचवा अंतरराष्ट्रीय जय झूलेलाल मेला सीता धाम कोठी मीना बाजार में, 20 और 21 अप्रैल को लगने जा रहा है। सिंधी समाज के लोग सिंधी समाज को एकजुटकर इस मंच पर लाने के लिए प्रयास में लगे हुए हैं। सिंधी सेंट्रल पंचायत के सभी पदाधिकारी प्रतिदिन वार्तालाप कर मेले की तैयारी को लेकर, सभी जानकारियां हासिल कर आगे की मेले के लिए सही तरीके की रणनीति के साथ मेले को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने बताया कि इस बार का मेला भव्य और दिव्य देखने को मिलेगा।मेले में खास तौर से सिंधी व्यंजनों का स्वाद सिंधी समाज के लोग ले सकेंगे, साथ ही सेल्फी प्वाइंट ऊंट की सवारी घोड़े की सवारी बच्चों के लिए अनेक झूले लगेंगे। सिंधी सेंट्रल पंचायत के महामंत्री हेमंत भोजवानी ने बताया कि, मेले में आने के लिए सभी को पास वितरित किए जाएंगे पास द्वारा ही मेले में एंट्री मिल पाएगी।
Jarnalist, satish Mishra, Agra

Comments
Post a Comment